प्रियंका चोपड़ा ने चुपके से बनाया पति का पूल वीडियो, कहा- खा जाने को मन करता, निक ने कह दी ये बात

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अक्सर ही एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार किया करते हैं। एक बार फिर से प्रियंका चोपड़ा अपने पतिदेव पर लट्टू होती दिख रही हैं। दरअसल, अपने काम से फुर्सत के पल निकाल कर प्रियंका और निक हॉलीडे को इंजॉय कर रहे हैं। प्रियंका ने कुछ लेटेस्ट वीडियो इसी हॉलीडे से शेयर किए हैं, जिनमें निक जोनस का वीडियो शेयर कर उन्होंने कुछ ऐसी बात कही है कि फैन्स के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल छा जाए।

प्रियंका चोपड़ा ने एक बीच वीडियो के साथ-साथ निक जोनस का भी पूल वीडियो शेयर किया है। इस वीडिये में सिंगर धूप से चमकते पूल में आराम फरमा रहे हैं और कहीं दूर से शायद प्रियंका उन्हें कैमरे में कैप्चर कर रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में मजेदार लाइन लिखी

इस वीडियो में पहले तो निक काफी दूर से नजर आ रहे हैं लेकिन फिर उनका चेहरा ज़ूम करके दिखाया गया है। पूल में निकल पानी और धूप के साथ-साथ अपने ड्रिंक को भी इंजॉय कर रहे हैं। इसी के साथ प्रियंका ने कैप्शन में मजेदार लाइन लिखी है। प्रियंका ने पति की तारीफ में लिखा है, ‘जब वो बस यूं ही बाहर होता है, लगता है जैसे कोई स्नैक्स हो… खा जाने को मन करता!’

निक जोनस ने प्रियंका के वीडियो पर कही ये बात

मजेदार ये है कि निक जोनस ने भी इस वीडियो पर वैसा ही फनी कॉमेंट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘डैम, पैप्स ने मुझे फिर से पकड़ लिया।’ प्रियंका और निक के इस शानदार पोस्ट पर उनके दोस्तों और फैन्स ने खूब मजे लिए हैं। हर कोई उन्हें बेस्ट कपल बता रहा है।

निक जोनस ने प्रियंका के साथ शेयर किया था वीडियो

इससे पहले निक ने भी दिलजीत दोसांझ के गाने ‘सेनोरीटा’ पर दोनों का एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे समंदर किनारे एक-दूसरे को प्यार दिखे थे। निक भी अपनी वाइफ की तारीफ करने का मौका नहीं छोड़ते। इसके अलावा प्रियंका ने कुछ समंदर किनारे वाले खूबसूरत वीडियोज़ भी शेयर किए जिनमें वो रेत पर नंगे पांव चलती दिख रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा की कौन-कौन सी फिल्में आ रहीं

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म ‘द ब्लफ’ में कार्ल अर्बन के साथ नजर आएंगी। रूसो ब्रदर्स की ये रोमांचक और आर-रेटेड समुद्री डाकू एडवेंचर फिल्म एक डार्क कहानी की ओर इशारा करती हैं। फिल्म में प्रियंका एर्सेल बॉडेन का किरदार निभाएंगी, जो एक पूर्व समुद्री डाकू है और ‘ब्लडी मैरी’ के नाम से कुख्यात है। इसके अलावा प्रियंका के पास एसएस राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button