प्रोड्यूसर के बिगड़े बोल, NTR के चक्कर में रुक्मिणी वसंत को सरेआम दिखाया ‘नीचा’, भड़के लोगों ने कर दी फजीहत

साउथ सिनेमा की नई सनसनी रुक्मिणी वसंत के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। हाल ही शिवकार्तिकेयन के साथ ‘मद्रासी’ में नजर आई इस हसीना की ‘कांतारा चैप्टर 1’ गुरुवार को रिलीज होने वाली है। जबकि आगे वह यश की ‘टॉक्सिक’ और जूनियर NTR-प्रशांत नील की ‘ड्रैगन’ में भी नजर आएंगी। महज 6 साल पहले रुक्मिणी ने 2019 में कन्नड़ फिल्मों में कदम रखा है और अब तक उनकी 10 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। जबकि तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। सिनेमा की दुनिया में जहां बेंगलुरु में पैदा हुईं रुक्मिणी की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है, वहीं दिग्गज प्रोड्यूसर रवि शंकर ने गाहे-बगाहे कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे लोग एक्ट्रेस की घनघोर बेइज्जती मान रहे हैं। लिहाजा, प्रोड्यूसर साहब खूब ट्रोल हो रहे हैं।
बीते रविवार की शाम हैदराबाद में ऋषभ शेट्टी और रुक्मिणी वसंत की फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ का एक प्रमोशनल इवेंट था। इस कार्यक्रम में जूनियर एनटीआर भी शामिल हुए। मैथरी मूवी मेकर्स के निर्माता रवि शंकर भी कार्यक्रम में थे। अब बात कुछ यूं हुई कि रवि शंकर, प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर के साथ अपनी आगामी फिल्म (ड्रैगन) के बारे में बात कर रहे थे। इस दौरान वह जूनियर NTR की तारीफ में कसीदे गढ़ रहे थे। लेकिन बोलते-बोलते वह रुक्मिणी वसंत का ‘अनादर’ कर बैठे।
पहले की रुक्मिणी वसंत की तारीफ, लेकिन फिर…
रवि शंकर ने पहले तो रुक्मिणी को एक ‘असाधारण’ कलाकार बताया और उनकी तारीफ की। वह बता रहे थे जूनियर एनटीआर की फिल्म में एक्ट्रेस को कास्ट करने को लेकर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत। वह प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर के साथ हमारी फिल्म की भी हीरोइन हैं। मैंने उनकी एक्टिंग को बेहद करीब से देखा है और वह असाधारण हैं।
रवि शंकर बोले- अन्ना का 80% तक दे पाएंगी
हालांकि, इसके बाद रवि शंकर ने जो कहा, वह फैंस और सोशल मीडिया के लोगों के गले नहीं उतरा। रवि ने कहा, ‘हमने महीनों तक ऐसी हीरोइन की तलाश की जो एनटीआर की प्रतिभा की बराबरी कर सके या कम से कम उनके करीब पहुंच सके। हमें वह सिर्फ रुक्मिणी में ही मिली। वह एक असाधारण कलाकार हैं। लेकिन शायद अन्ना (जूनियर NTR) जितनी नहीं।’ रवि यहीं नहीं रुके। उन्होंने रुक्मिणी की ओर देखा और आगे जोड़ा, ‘हमें उम्मीद है कि आप कम से कम अन्ना के लेवल का 80% तक दे पाएंगी।’