सूचनाओं का त्वरित संप्रेषण करें जनसंपर्क अधिकारी : आयुक्त जनसम्पर्क सक्सेना

आयुक्त जनसंपर्क श्री दीपक सक्सेना ने कहा है कि जनसंपर्क अधिकारी जन  कल्याण के लिए शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रिंट इलेक्ट्रानिक डिजिटल और सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाएं। साथ ही आमजन की भावनाओंआवश्यकताओं से निरंतर शासन और प्रशासन को अवगत कराएं। मीडियाजनप्रतिनिधियों अधिकारिओं और समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद और सम्पर्क कर जनहित में सूचनाओं का त्वरित संप्रेषण करें।

जनसंपर्क आयुक्त श्री सक्सेना बुधवार को भोपाल में जनसंपर्क अधिकारियों की राज्य स्तरीय दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ श्री पंकज श्रीवास्तवश्री मनोज मनुश्री शरद द्विवेदी और श्री सचिन चौधरी ने प्रिंटइलेक्ट्रानिक सोशल और डिजिटल मीडिया के संबंध में सारगर्भित जानकारी दी. कार्यशाला में माइंड स्टॉर्मिंग सेशन हुएजिनमें आयुक्त जनसंपर्क श्री सक्सेना और विषय- विशेषज्ञों द्वारा जनसंपर्क अधिकारियों से गहन संवाद किया गया। अपर संचालक जी. एस. वाधवा एवं श्री संजय जैन संयुक्त संचालक श्री पंकज मित्तलश्री अशोक मनवानीश्री आर आर पटेल सहित प्रदेश के सभी संभागीय और जिला जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि जनसंपर्क विभाग जनता और शासन के बीच एक प्रभावी सेतु का कार्य करता है। एक और जहां विभाग जनता की भावनाओं को शासन प्रशासन को संप्रेषित करता हैवहीं दूसरी ओर शासन की योजनाओं और कार्यों को आम जनता तक पहुँचाता है। विभाग मीडिया के सहयोग से इस कार्य को बखूबी अंजाम देता है। जनसंपर्क अधिकारी अपनी इस ताकत को पहचाने और सक्रिय एवं सजग होकर कार्य करें।

आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि बीते वर्षों में मीडिया का परिदृश्य बहुत बदल गया है। आज रियल टाइम रिपोर्टिंग की आवश्यकता है। जनसंपर्क अधिकारी प्रिंट मीडिया को समय पर उपलब्ध कराने समाचार के साथ इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल/ सोशल मीडिया को भी उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप समाचार उपलब्ध कराए। जनसंपर्क अधिकारी केवल शासकीय बैठकों और कार्यक्रमों के कवरेज तक ही सीमित न रहें। फील्ड में जाकर शासन की विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर केन्द्रित और नागरिकों की भावनाओं को शामिल कर समाचार बनाएं।

जनसंपर्क आयुक्त ने कहा कि मीडिया के बदलते हुए स्वरुप के अनुसार समाचारों की हैडिंग और वन लाइनर्स पर विशेष ध्यान दें। शासन के प्राथमिकता वाले विषयों जैसे किसानमहिलाबच्चेयुवा कल्याण-कानून व्यवस्थास्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। शासन के मेगा प्रोजेक्ट का भी व्यापक प्रचार प्रसार हो।

जिला कार्यालयों को किया जाएगा सशक्त

जनसंपर्क आयुक्त ने कहा कि शासन के प्रचार-प्रसार में जिला कार्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी जिला जनसंपर्क कार्यों को आवश्यक संसाधन और मैनपॉवर देकर सशक्त बनाया जाएगा। आयुक्त ने कार्यशाला में उपस्थित जनसंपर्क अधिकारी से संवाद कियाकार्य के संबंध में मार्गदर्शन दिया।

पॉजिटिव न्यूज़ फोल्डर का करें व्यापक प्रचार-प्रसार

आयुक्त श्री सक्सेना ने बताया कि जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रतिदिन प्रिंटइलेक्ट्रॉनिक डिजिटल और सोशल मीडिया की खबरों के आधार पर एक डिजिटल पॉजिटिव न्यूज़ फोल्डर तैयार किया जाता हैजिसमें शासकीय योजनाओंकार्यक्रमों और प्रदेश के प्रत्येक जिले की उपलब्धियां को प्रमुखता से लिया जाता है। इस फोल्डर को जनहित में अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाये।

वरिष्ठ पत्रकार श्री पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि जनसंपर्क अधिकारी तैयार किये जाने वाले समाचारों में न्यूज कंटेंट के साथ प्रस्तुतीकरण बेहतर होना चाहिए। साथ ही समय का भी ध्यान रखा जाना चाहिए. जनसंपर्क अधिकारी मीडिया से निरंतर संवाद करेंइससे शासकीय योजनाओं का प्रभावी ढंग से प्रचार-प्रसार होगा। उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा समाचार लेखन के संबंध में पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का समाधानकारक उत्तर दिया.

वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज मनु ने कहा कि मध्यप्रदेश का जनसंपर्क विभाग बहुत अच्छा कार्य कर रहा है. आज मीडिया के बदलते दौर में विभाग की चुनौतियां भी बढ़ रही हैं। जनसंपर्क अधिकारियों को स्वयं को अपडेटेड रखना होगा। उन्होंने जनसंपर्क अधिकारियों को एआई और पब्लिक एप के उपयोग के संबंध में भी जानकारी दी।

वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद द्विवेदी ने कहा कि जनसंपर्क अधिकारी अपनी ताकत को पहचानें। जनसंपर्क जनकल्याण का सशक्त माध्यम है। जनसंपर्क अधिकारी ना तो अपने मन में किसी प्रकार का भय रखें और ना ही अहंकार। सभी वर्गों के साथ पूरे उत्साह के साथ मिले और संवाद करें। समाचारों को प्रभावी बनाने के लिए उनमें सूचनाओं के साथ रोचकता का भी समावेश करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश जनसंपर्क समाचारों के संप्रेषण में अग्रणी है। वरिष्ठ पत्रकार श्री सचिन चौधरी ने सोशल मीडिया के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से सोशल मीडिया पर खबरों को संप्रेषित किया जाएजिससे वे अधिक प्रभावी बने। उन्होंने हैश टैग के उपयोग सहित विभिन्न सोशल मीडिया टूल्स के विषय में विस्तार से जानकारी दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button