क्वाड देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की:कहा- हम हर तरह के आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ, जल्द सजा मिले

क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इस हमले के दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

क्वाडा में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। क्वाड की ओर से जारी बयान में कहा गया-

QuoteImage

हम हर प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का विरोध करते हैं, जिसमें सीमा पार से होने वाला आतंकवाद भी शामिल है।

QuoteImage

यह बैठक अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में हुई, जिसमें भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, जापान के ताकेशी इवाया और ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग शामिल हुए। बैठक के दौरान नेताओं ने आतंकवाद के अलावा महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों, वैश्विक तापमान में वृद्धि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक में ‘क्वाड क्रिटिकल मिनरल्स इनिशिएटिव’ भी शुरू किया गया। इसका मतलब है कि क्वाड देश मिलकर खनिजों की सप्लाई सुरक्षित और आसान बनाएंगे। इस पहल से ये देश जरूरी खनिजों की कमी से बचने और उनकी सप्लाई में दूसरों पर ज्यादा निर्भर न रहने के लिए साथ काम करेंगे।

जयशंकर बोले- आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मीटिंग में कहा- भारत को अपने लोगों की सुरक्षा के लिए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। भारत इस अधिकार का इस्तेमाल करता रहेगा।

जयशंकर ने आतंकवाद के पीड़ित और आतंक फैलाने वालों को एक नजरिए से नहीं देखने की बात कही। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया।

इसके साथ ही विदेश मंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया के एकजुट होने पर जोर दिया। उन्होंने पहलगाम हमले के जवाब में भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया, जिसमें 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया था।

भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा

जयशंकर ने मीटिंग के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ अलग से मुलाकात की। दोनों ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर बात की। क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी अपने विचार साझा किए गए।

मंत्रियों ने इंडो-पैसेफिक रीजन में शांति और स्थिरता पर जोर दिया। साथ ही ग्लोबल वार्मिंग, साइबर सुरक्षा और समुद्री सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी बात हुई।

क्रिटिकल मिनरल्स इनिशिएटिव शुरू किया

क्वाड देशों ने मिलकर एक खास खनिज पहल शुरू की। इसका नाम ‘क्वाड क्रिटिकल मिनरल्स इनिशिएटिव’ है। इस पहल की शुरुआत मिनरल्स के क्षेत्र में चीन के दबदबे को कम करने के लिए हुई है।

विदेश मंत्रियों के बातचीत के बाद एक संयुक्त बयान में, देशों के विदेश मंत्रियों ने इनिशिएटिव शुरू करने की बात कही। जिसे विदेश मंत्रियों ने मिनरल्स को सुरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए अहम बताया।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने क्वाड देशों को महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार बताया और कहा कि अब कई खास मुद्दों पर कार्रवाई करने का समय आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button