राहुल गांधी को MP में 10 पुश अप की सजा:कांग्रेस जिलाध्यक्षों के ट्रेनिंग कैंप में लेट पहुंचे थे, कैंप इंचार्ज ने दी पनिशमेंट

मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में राहुल गांधी को 10 पुश अप लगाने की सजा मिली। यह सजा कांग्रेस नेता ने ही उन्हें लेट आने पर दी।
राहुल गांधी शनिवार को पचमढ़ी के होटल हाईलैंड में चल रहे कांग्रेस जिला अध्यक्षों के ट्रेनिंग कैंप में तय समय से लेट पहुंचे थे। इस पर कांग्रेस ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के हेड सचिन राव ने कहा- हमारे प्रशिक्षण शिविर में अनुशासन का पालन न करने पर पनिशमेंट दिया जाता है।
राहुल गांधी ने पूछा कि मेरे लिए क्या तय किया है? तो सचिन राव ने कहा- आपको 10 पुशअप लगाने होंगे। इसके बाद राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों के सामने दस पुश अप लगाए।
जुजुत्सु करके बताया कैसे पकड़ मजबूत रखें? राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों के सामने जुजुत्सु का अभ्यास करते हुए बताया कि अपनी जमीन पर पकड़ कैसे मजबूत होनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि आपके पैर मजबूती से जमीन पर रहने चाहिए। यदि जमीन छोड़ दी तो आपकी पकड़ कमजोर हो जाएगी।
राहुल गांधी सत्र में करीब पौने घंटे के संबोधन के बाद जुजुत्सु की ड्रेस पहनकर ट्रेनिंग हॉल में पहुंचे। राहुल ने जुजुत्सु का अभ्यास करके जिला अध्यक्षों को सिखाया कि अगर कोई आदमी आपको मार रहा है तो उसकी तरफ ध्यान मत दीजिए। उसे गले लगाइए।
राहुल ने कहा कि आपकी पकड़ जमीन पर इतनी मजबूत होनी चाहिए कि आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करने वाले का प्रयास असफल हो जाए। राहुल ने 4-4 जिला अध्यक्षों को बुलाकर बताया कि कैसे अपने पैर जमीन पर मजबूत करें।
राहुल बोले- असली ताकत नेताओं की परिक्रमा से नहीं मिलती राहुल गांधी ने कहा कि आपको असली ताकत नेताओं की परिक्रमा से नहीं मिलेगी। आपको ताकत जनता के बीच पकड़ मजबूत करने से मिलेगी।
जिला अध्यक्षों ने कहा- हमें टेंशन कि काम का मूल्यांकन होगा या नहीं प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला अध्यक्षों ने राहुल गांधी से कहा कि हमें यह आशंका रहती है कि हम काम तो कर रहे हैं लेकिन, हमारे काम का मूल्यांकन होगा या नहीं? इस पर राहुल गांधी ने कहा- आप रिपोर्टिंग और इवेल्युएशन की चिंता मत कीजिए। मैं आप लोगों के काम पर खुद नजर रखूंगा। आप अपनी चिंता छोड़िए, सिर्फ काम पर ध्यान दीजिए। आपकी चिंता हम और पार्टी करेगी।
मेरे खिलाफ बोलने वाले मेरे गुरु हैं राहुल गांधी ने कहा- जो लोग मेरे खिलाफ बोलते हैं, वो मेरे गुरु हैं। मैं इसकी परवाह ही नहीं करता कि मेरे बारे में कौन क्या बोलता है। ध्यान भटकाने के लिए लोग मेरे बारे में बोलते हैं वैसे यदि आपके बारे में भी बोलें तो इनकी परवाह किए बिना जमीन पर काम करते रहिए। अपनी जमीन मत छोड़ना। कामयाबी आपके कदमों में होगी।
जिला अध्यक्षों के परिवारों से ली जानकारी राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों के बच्चों, पत्नी से एक-एक कर चर्चा की। राहुल ने हर परिवार के साथ अलग से ग्रुप फोटो सेशन कराया। उन्होंने जिलाध्यक्षों के बच्चों से पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, फ्यूचर के टारगेट के बारे में पूछा।
एक जिला अध्यक्ष ने कहा- पहली बार ऐसा लग रहा है कि हम किसी राजनीतिक ट्रेनिंग में नहीं बल्कि परिवार के बीच मिलने आए हैं। अब तक ऐसा होता था कि पॉलिटिक्स में सिर्फ हम ही, नेताओं से मिलते थे और सिर्फ काम की बात होती थी। पहली बार परिवार का हालचाल हमारी पार्टी का मुखिया मिलकर पूछ रहा है।
दिग्विजय और शशिकांत सैंथिल ने बताया रोडमैप प्रशिक्षण सत्र के आठवें दिन रविवार को पहला सत्र पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लिया। दिग्विजय सिंह ने जिला अध्यक्षों को “वर्तमान राजनीतिक चुनौतियां, सांप्रदायिक संगठन और कांग्रेस मिशन 2028” विषय पर संबोधित किया।
दूसरे सत्र में वॉर रूम प्रभारी और सांसद शशिकांत सैंथिल ने पंचायत स्तर तक संगठन विस्तार की रणनीति को बताया। तीसरे सत्र में राज्यसभा सांसद और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह ने संगठन विस्तार और जन सहयोग के विषय पर अपने विचार रखे।
अशोक सिंह ने कहा कि कांग्रेस का संगठन तभी सशक्त होगा। जब हर कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं से सीधे जुड़ेगा और उनके समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।





