तेलंगाना में राहुल बोले : 10 साल से एक राजा तेलंगाना पर राज कर रहा ,CM ने जो पैसा लूटा वह कांग्रेस वापस आपकी जेब में डालेगी

नागरकुर्नूल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नागरकुर्नूल में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हम सबने तेलंगाना का सपना देखा था और सोचा था कि तेलंगाना की जनता इस राज्य पर राज करेगी। पिछले 10 साल से तेलंगाना की जनता को परे कर दिया गया है और एक राजा और उसका परिवार तेलंगाना पर राज कर रहा है। सारे के सारे पैसे वाले विभाग उनके परिवार के पास हैं… जहां भी जनता से पैसा लिया जा सकता है वो सारे विभाग KCR और उनके परिवार के पास हैं।"

राहुल गांधी ने कहा, "पहले केसीआर मुख्यमंत्री पद को अलविदा कहेंगे। उसके बाद, केसीआर से जनता के लूटे गए पैसे के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। मैंने मन बना लिया है कि CM ने जो पैसा लूटा है, वह कांग्रेस वापस आपकी जेब में डालेगी। मैं PM मोदी नहीं हूं, जब मैं कोई वादा करता हूं तो उसे पूरा भी करता हूं।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button