गिरते बाजार में उछल गए रेलवे के शेयर, RVNL का स्टॉक बना रॉकेट, जान लीजिए वजह

नई दिल्ली: स्टॉक मार्केट में गिरावट के बीच रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज भारी उछाल आई है। इन कंपनियों के शेयरों में शुरुआती कारोबार में करीब 13% तक तेजी आई है। इसकी वजह यह है कि सरकार ने यात्री ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी का फैसला लागू कर दिया। इस साल दूसरी बार ट्रेनों का किराया बढ़ाया गया है। इससे रेलवे को 600 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है। इससे पहले जुलाई में रेल किराए में मामूली बढ़ोतरी की गई थी।
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर बीएसई पर करीब 13% बढ़कर 391.40 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) के शेयर 8% बढ़कर 132 रुपये पर पहुंच गए। जूपिटर वैगन्स के शेयर 4% चढ़कर 358.15 रुपये पर आ गए। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के शेयर भी 3% बढ़कर 701.60 रुपये पर पहुंच गए। निवेशक इस किराया बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे थे। साथ ही बजट में रेलवे को ज्यादा आवंटन की उम्मीद है।
किराए में बढ़ोतरी
रेल मंत्रालय ने बताया कि किराए में बढ़ोतरी सामान्य और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों पर लागू होगी। लोकल ट्रेन और सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि संशोधित किराया ढांचे के तहत, लोकल सेवाओं और सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं है। सामान्य यात्रा के लिए 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। लेकिन 216-750 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 5 रुपये बढ़ेगा। 751-1250 किलोमीटर के लिए 10 रुपये, 1251-1750 किलोमीटर के लिए 15 रुपये और 1751-2250 किलोमीटर के लिए 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।इसी तरह स्लीपर और फर्स्ट क्लास सामान्य के लिए प्रति किलोमीटर 1 पैसा किराया बढ़ाया गया है। मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए, नॉन-एसी और एसी दोनों क्लास में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी होगी। नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस कोच में 500 किलोमीटर की यात्रा के लिए यात्रियों को केवल लगभग 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। मंत्रालय ने यह भी बताया कि जुलाई 2025 में हुई पिछली किराया बढ़ोतरी से अब तक 700 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है।





