बदल गया रेलवे का इमरजेंसी कोटा का सिस्टम, यहां जानिए पूरी बात

नई दिल्ली: ट्रेन में इमर्जेंसी कोटा (EQ) या एचओ कोटा (HO Quota)का नाम आपने जरूर सुना होगा। यह कोटा रेलवे के अधिकारियों या स्टाफ, सांसद-विधायक, भारत सरकार या राज्य सरकार के वैसे अधिकारियों के लिए होता है जो इमर्जेंसी में यात्रा का कार्यक्रम बनाते हैं। इसके तहत कुछ बर्थ या सीट अलग से रखा जाता है ताकि अंतिम क्षण में यात्रा का कार्यक्रम बनाने वालों को यह आवंटित किया जा सके। रेलवे से इक्यू से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है।

क्या हुआ है बदलाव

रेलवे बोर्ड से बीते मंगलवार को जारी एक सरकुलर के मुताबिक मंत्रालय ने यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग में कुछ नए बदलाव किए हैं। बीते दिनों ही चार्ट बनाने और तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Booking) के नियमों में कुछ सुधार किया गया है। अब मंत्रालय ने इमरजेंसी कोटा (EQ) के नियमों में बदलाव किया है। यह बदलाव रिजर्वेशन चार्ट को ट्रेन के रवाना होने से आठ घंटे पहले बनाने के नियम के बाद किया गया है। रेलवे के नए सरकुलर के अनुसार, अब इमरजेंसी कोटा के लिए ट्रेन रवाना होने से एक दिन पहले रिक्वेस्ट देनी होगी। यह नियम सभी ट्रेनों पर लागू होगा।

कब देना होगा रिक्वेस्ट

मंत्रालय के मुताबिक, "इमरजेंसी कोटा के लिए उन सभी ट्रेनों के लिए रिक्वेस्ट जो 0000 बजे से 1400 बजे के बीच रवाना होती हैं, यात्रा के एक दिन पहले 1200 बजे तक EQ सेल में पहुंच जानी चाहिए।" इसका मतलब है कि अगर आपकी ट्रेन दोपहर 2 बजे से पहले रवाना होती है, तो आपको अपनी रिक्वेस्ट दोपहर 12 बजे से पहले देनी होगी। मंत्रालय ने आगे कहा, "इमरजेंसी कोटा के लिए उन सभी ट्रेनों के लिए रिक्वेस्ट जो 14.01 बजे से 23.59 बजे के बीच रवाना होती हैं, यात्रा के एक दिन पहले 1600 बजे तक EQ सेल में पहुंच जानी चाहिए।" मतलब कि अगर आपकी ट्रेन दोपहर 2 बजे के बाद रवाना होती है, तो आपको अपनी रिक्वेस्ट शाम 4 बजे से पहले देनी होगी।

सेम डे ट्रेन हो तो क्या होगा?

अगर आपकी ट्रेन सेम डे रवाना होने वाली है तो फिर आपके इक्यू रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इससे वैसे व्यक्तियों को दिक्कत हो सकती है जिनका यात्रा कार्यक्रम आनन-फानन में बनता है।

छुट्टी के दिन यात्रा करनी हो तो?

अगर किसी व्यक्ति का यात्रा का प्लान रविवार या किसी सरकारी छुट्टी के दिन है, तो उन दिनों में रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए रिक्वेस्ट पिछले कार्य दिवस पर ही देनी होगी। सरकुलर में कहा गया है, "ट्रेनों में इमरजेंसी कोटा रविवार या रविवार के बाद आने वाली छुट्टियों के लिए जारी किया जाना है, तो इसके लिए रिक्वेस्ट पिछले कार्य दिवस के दौरान ऑफिस के समय में दी जानी चाहिए।"

रेलवे ने बदल दिया है चार्ट बनाने का समय

रेलवे ने हाल ही में रिजर्वेशन चार्ट बनाने के समय में फेरबदल किया है। इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। पहले ट्रेन के रवाना होने से चार घंटे पहले चार्ट बनाया जाता था। अब इन चार्ट को आठ घंटे पहले बनाया जाता है। जिन ट्रेनों के रवाना होने का समय दोपहर 2 बजे से पहले है, उनके चार्ट पिछली रात 9 बजे फाइनल कर दिए जाते हैं। इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को समय पर कंफर्मेशन जानकारी मिलेगी और अगर जरूरत पड़ी तो वे यात्रा के लिए दूसरे इंतजाम कर सकेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button