भारत के लिए ही काल बन गया राजस्थान रॉयल्स का खिलाड़ी, 98 गेंद में ठोके 123 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल

राजकोट: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरा और अंतिम अनौपचारिक वनडे मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंडिया ए की कप्तानी कर रहे तिलक वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हालांकि,साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 325 रन बना डाले।

साउथ अफ्रीका को इस स्कोर तक पहुंचाने में उनके ओपनर्स लुआन ड्रे प्रीटोरियस और रिवालडो मूनसैमी ने अहम भूमिका निभाई। दोनों प्लेयर्स ने शतक ठोका और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी हुई थी।

लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने ठोकी धमाकेदार सेंचुरी

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने इंडिया ए के खिलाफ धमाकेदार सेंचुरी ठोकी है। उन्होंने 98 गेंदों का सामना कर 123 रन बना डाले। वनडे में उन्होंने 125.51 के गजब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। प्रीटोरियस की पारी में 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्होंने इंडिया ए के गेंदबाजों को परेशान किया। वहीं उनके जोड़ीदार रिवालडो ने 130 गेंद में 107 रन बनाए थे

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले आरआर ने किया रिटेन

19 साल के लुहान ड्रे प्रीटोरियस को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया है। बता दें कि ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला है। लुआन ड्रे प्रीटोरियस को आईपीएल 2025 में नीतीश राणा के चोटिल होने के बाद बतौर रिप्लेसमेंट राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा था। प्रीटोरियस को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में ही राजस्थान ने साइन किया था। हालांकि, साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को पिछले सीजन आईपीएल डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। अब उम्मीद है कि आगमी आईपीएल सीजन में लुआन को डेब्यू का चांस मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button