घर में तीसरी हार पर रजत पाटीदार ने बनाया गजब बहाना, जानें आरसबी के कप्तान ने क्या-क्या कहा

बेंगलुरु: पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट से हार के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार हताश थे। आईपीएल 2025 के 34वें मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी बहुत ही खराब रही। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर सिर्फ 95 रन ही बनाई। इसके जवाब में पंजाब ने 12.1 ओवर में 98 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। पंजाब की तरफ से नेहल वढ़ेरा बल्लेबाजी में चमके।
कप्तान रजत पाटीदार ने पंजाब के खिलाफ अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन को सराहते हुए कहा, ‘हमने मैच में बॉलिंग यूनिट के कौर अच्छा खेल दिखाया। ये इस मैच में हमारे लिए सबसे अच्छी बात रही। विकेट बहुत ज्यादा खराब भी नहीं था। यह काफी समय तक कवर के नीचे था, जिससे शुरुआत में उनके गेंदबाजों को मदद मिली।’उन्होंने कहा, ‘इस जीत का श्रेय उन्हें जाता है। विकेट चाहे जैसा भी हो, ‘हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और जीत का स्कोर बनाना होगा। बल्लेबाजों ने अपना इंटेंट दिखाया जो कि हमारे लिए एक अच्छी चीज है, लेकिन हम बल्लेबाजी यूनिट में अपनी कुछ गलतियों को सुधार सकते हैं।’ बता दें कि पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले में कप्तान रजत पाटीदार और टिम टेविड को छोड़कर और कोई भी खिलाड़ी बैटिंग में क्रीज पर नहीं टिक पाए। टिम डेविड ने जहां 26 गेंद में 50 रन बनाए वहीं पाटीदार ने 24 रनों का योगदान दिया।