राम गोपाल वर्मा ने ‘धुरंधर’ को कहा डरावना दिखने वाला कुत्ता, 50 साल में इकलौती फिल्म, इंडस्ट्री कर रही नजरअंदाज

आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ का नशा तो राम गोपाल वर्मा पर भी चढ़ा है। उन्होंने इस फिल्म की दिल खोलकर तारीफ की है। फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि जब भी ‘धुरंधर’ जैसी कोई फिल्म रिलीज होती है तो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग ऐसी फिल्मों को खुद के लिए खतरा महसूस करने लगते हैं और उसे नजरअंदाज करना पसंद करते हैं। राम गोपाल वर्मा रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ के फैन्स हैं, जिसकी कहानी कराची के ल्यारी इलाके पर बेस्ड है।

इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘जब भी धुरंधर जैसी कोई क्रांतिकारी और जबरदस्त तारीफें बटोरने वाली फिल्म आती है तो इंडस्ट्री के लोग इस तरह की फिल्मों को खुद के लिए खतरा मानते हैं और उसे नजरअंदाज करना पसंद करते हैं।’

हाल के वर्षों में देशभर में बनी फिल्मों पर भी निशाना

सत्या’, ‘रंगीला’ और ‘कौन’ जैसी चर्चित फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने हाल के वर्षों में देशभर में बनी फिल्मों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों की कहानियां हर वर्ग के दर्शकों को लुभाने की कोशिश में कमजोर पड़ जाती हैं।

बड़ी फिल्मों पर और भी ज्यादा लागू होती है ये बातें

वर्मा ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘यह बात उन तमाम तथाकथित बड़ी फिल्मों पर और भी ज्यादा लागू होती है जो इस समय प्रॉड्क्शन के अलग-अलग स्टेज पर हैं। इन सभी फिल्मों की स्क्रिप्ट और उनका प्रॉडक्शन धुरंधर से पहले बनी फिल्मों के मॉडल पर किया गया है, जो ठीक उसके उलट है, जिस पर ये सभी भरोसा करते हैं कि वही काम करेगा।’

’50 वर्षों में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म’

उन्होंने कहा, ‘और सबसे चिंताजनक बात यह है कि धुरंधर सिर्फ एक जबरदस्त तारीफ बटोरने वाली फिल्म यानी ओमेगा हिट ही नहीं है, बल्कि पिछले 50 वर्षों में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म भी बन गई है। राम गोपाल वर्मा ने अपने इस लंबे-चौड़े पोस्ट में लिखा, ‘हम सभी ने कभी न कभी ऐसी घटना का अनुभव किया होगा, जैसे किसी के घर जाते समय हमें एक बड़ा, डरावना दिखने वाला कुत्ता दिखाई देता है जो हमें घूरता रहता है। मालिक के यह भरोसा देने के बावजूद कि वह नुकसान नहीं पहुंचाएगा और वो हमें उसे अनदेखा करने की सलाह देते हैं लेकिन इसके बावजूद, तनाव बना रहता है और बढ़ता ही जाता है। और हम उसे तिरछी नजरों से देखने से खुद को रोक नहीं पाते।’

‘धुरंधर उसी भयानक मॉन्स्टर डॉग की तरह है जो…’

उन्होंने आगे लिखा है, ‘धुरंधर उसी भयानक मॉन्स्टर डॉग की तरह है जो हर उस प्रोडक्शन ऑफिस में अदृश्य रूप से चक्कर लगाता रहेगा जहां आनेवाली बड़ी फिल्में बन रही हैं… वे उस डॉग का नाम लेने से भी पूरी तरह बचने की कोशिश करेंगे, लेकिन सच ये है कि वो सबके दिमाग में घूमता रहेगा।’

‘धुरंधर उन सभी फिल्ममेकर्स के लिए एक हॉरर फिल्म की तरह होगी’

उन्होंने कहा, ‘इस लिहाज से धुरंधर उन सभी फिल्ममेकर्स के लिए एक हॉरर फिल्म की तरह होगी जो पहले के वीएफएक्स से भरपूर, महंगे सेट, आइटम सॉन्ग और हीरो की पूजा वाले टेम्पलेट पर भरोसा करते थे। और अब धुरंधर में स्टार की जगह फिल्म की पूजा हो रही है और वे अपने ही बनाए मसाला फिल्मों के तहखाने में सूली पर चढ़ रहे होंगे… लेकिन चाहे वो कितना भी चाहें, यह समस्या दूर नहीं जाएगी… अगली फिल्म रिलीज होते ही यह फिर से सामने आ जाएगी। सबसे बढ़कर आदित्य धर फिल्म्स इंडस्ट्री के लोगों को मजबूर कर रही है कि वे अपनी फिल्मों की तुलना खूबसूरत दिखने वाली फिल्म धुरंधर से करें।’

कमाई के लिहाज से करीब 1000 करोड़ के आसपास हुई ‘धुरंधर’

फिल्म ‘धुरंधर‘ दिसंबर की शुरुआत में 5 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर देश भर में 633.50 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। ये फिल्म अब दुनिया भर में कमाई के लिहाज से करीब 1000 करोड़ के आसपास जा पहुंची है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और सौम्या टंडन जैसे कलाकर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button