नाबालिग को डराकर रेप किया…प्रेग्नेंट होने पर गोवा भागा:वेटर का काम कर रहा था, जशपुर पुलिस ने आरोपी को रेस्टोरेंट से पकड़ा

जशपुर, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 17 साल की नाबालिग लड़की से रेप हुआ है, जिससे नाबालिग प्रेग्नेंट हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी गांव का रहने वाला एक चरवाहा है। चरवाहे ने नाबालिग लड़की को डरा-धमकाकर बार-बार रेप किया। मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम मिलराम तिर्की (52) है। बागबहार थाने में FIR के बाद आरोपी फरार था। एक महीने से गोवा के एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस गोवा गई। 3 दिसंबर गिरफ्तार कर जशपुर वापस लेकर आई।

अब जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, 6 अक्टूबर 2025 को 17 साल की नाबालिग लड़की के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके मुताबिक, शिकायत से 4-5 दिन पहले पीड़िता की चाची ने परिवार को बताया कि बालिका को मासिक धर्म नहीं आ रहा है।

पूछताछ करने पर बालिका ने रोते हुए बताया कि गांव के ही मिलराम तिर्की लंबे समय से उसके साथ रेप कर रहा था। जंगल में बकरी चराने के दौरान डरा-धमकाकर वह दुष्कर्म करता था। लोक-लाज और डर के कारण वह यह बात किसी को नहीं बता पा रही थी।

नाबालिग के गर्भवती होने के बाद यह मामला उजागर हुआ। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया।

गोवा के रेस्टोरेंट में वेटर बनकर छिपा था

शिकायत के बाद आरोपी मिलराम तिर्की अपने घर से फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी लगातार स्थान बदलने के कारण पुलिस को चकमा देता रहा।

जशपुर पुलिस लगातार टेक्निकल सर्विलांस, मुखबिर तंत्र और नेटवर्क डायरी की सहायता से आरोपी की गतिविधियों का पता लगाने में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गोवा में मझगांव बस स्टैंड के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम कर रहा है।

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

सूचना की पुष्टि होने पर SSP शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई और उसे गोवा रवाना किया गया। पुलिस टीम ने गोवा पहुंचकर बताए गए रेस्टोरेंट में दबिश दी और आरोपी मिलराम तिर्की को हिरासत में लिया।

दस्तावेजी कार्रवाई के बाद उसे जशपुर न्यायालय के लिए लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button