प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई की खबरें:रेहान की तरह ही फोटोग्राफी का शौक रखती हैं गर्लफ्रैंड अविवा बेग

वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और बिजनेस मैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की गर्लफ्रैंड अविवा बेग से सगाई की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रेहान और अविवा 7 साल से रिलेशनशिप में हैं। दोनों को ही फोटोग्राफी का शौक है।
सगाई में वाड्रा, गांधी और बेग परिवार के करीबी लोग ही मौजूद थे। हालांकि अभी तक गांधी या वाड्रा परिवार से किसी ने भी सगाई की खबरों की पुष्टि नहीं की है। लेकिन दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता है।
दिल्ली में रहता है अविवा का परिवार
अविवा बेग और उनका परिवार दिल्ली में रहता है, दोनों परिवार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। अविवा एटेलियर-11 की को-फाउंडर हैं, जो एक फोटोग्राफी स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी है।
अविवा इंडिया आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम के हिस्से के रूप में ‘यू कैन नॉट मिस दिस’ (2023), द क्वोरम क्लब ‘द इल्यूसरी वर्ल्ड’ (2019) और इंडिया डिजाइन आईडी, के2 इंडिया (2018) जैसी एग्जीबिशन कर चुकी हैं।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रेहान भी जुड़े थे। रेहान 3 दिन तक मामा के साथ करीब 70 हजार कदम चले थे।
रेहान को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का शौक है। ओपन मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में रेहान ने बताया था कि वे जब 8 साल के थे तब फोटोग्राफी को लेकर उनका जुनून शुरू हुआ था।
उनके इंस्टाग्राम पर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी को लेकर कई फोटो मिल जाएगी। राजनीति में रेहान की कुछ खास दिलचस्पी नहीं रही लेकिन माना जा रहा था कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद उनकी राजनीति में सक्रियता बढ़ जाएगी।





