रेवेन्यू दोगुना, घाटा तिगुना और 7,000 करोड़ का कैश! IPO लाने की तैयारी में जेप्टो, जानिए सबकुछ

नई दिल्ली: क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो जल्द ही अपना IPO लाने की तैयारी में है। ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी आज ही इसके लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल कर सकती है। यह IPO करीब 1.3 अरब डॉलर यानी लगभग 11,680 करोड़ रुपये का हो सकता है। जेप्टो इस IPO के जरिए लगभग 11,000 करोड़ रुपये का नया फंड जुटाना चाहती है। बाकी की रकम उन शुरुआती निवेशकों के लिए होगी जो अपने शेयर बेचना चाहते हैं।

कंपनी के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) में दर्ज कागजात के मुताबिक 23 दिसंबर को हुई एक खास आम बैठक में शेयरधारकों ने 11,000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी थी। उम्मीद की जा रही है कि जेप्टो अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) सेबी की गोपनीय सुविधा के तहत फाइल करेगी। इस सुविधा से कंपनी को बाद में अपने आईपीओ का साइज बदलने की छूट मिल जाएगी। जेप्टो ने इस बारे में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया।

लीड बैंकर

RoC की फाइलिंग के अनुसार, जेप्टो ने वित्त वर्ष 2025 में 9,669 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो पिछले साल से 129% ज्यादा है। हालांकि, इस दौरान कंपनी का शुद्ध घाटा भी लगभग तीन गुना बढ़कर 3,367 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 1,214 करोड़ रुपये था। चार साल पुरानी यह कंपनी अगले साल जुलाई-सितंबर तिमाही में शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बना रही है। इस IPO को मैनेज करने के लिए जेप्टो ने कई बड़े बैंकों को हायर किया है। इनमें मॉर्गन स्टेनली, एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी, गोल्डमैन सैश, जेएम फाइनेंशियल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल शामिल हैं। मॉर्गन स्टेनली इस इश्यू का लीड बैंकर है।

कंपनी ने IPO फाइलिंग की तैयारी के तहत अपने खर्चों को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। कंपनी ने लगभग 800-900 कर्मचारियों की छंटनी की है और खाली पदों को नहीं भरा है। इसके अलावा ग्राहकों को जोड़ने की लागत और कॉर्पोरेट खर्चों में भी कटौती की है। जेप्टो की दो बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनियां ब्लिंकिट और स्विगी हैं। ब्लिंकिट की पेरेंट कंपनी ईटरनल (जोमैटो) है जबकि स्विगी इंस्टामार्ट की पैरेंट कंपनी है। ईटरनल और स्विगी पहले ही लिस्ट हो चुकी हैं।

कितना कैश?

नवंबर के अंत तक जेप्टो के पास लगभग 7,000 करोड़ रुपये का कैश था। BofA सिक्योरिटीज की सितंबर की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्लिंकिट के पास क्विक कॉमर्स मार्केट का 50% से अधिक हिस्सा है। बाकी हिस्सेदारी में जेप्टो, इंस्टामार्ट, बिगबास्केट, फ्लिपकार्ट मिनट्स और अमेजन नाउ शामिल हैं। सितंबर के अंत तक ब्लिंकिट के पास 1,800 से अधिक डार्क स्टोर्स थे जबकि इंस्टामार्ट और जेप्टो के पास लगभग 1,000-1,100 डार्क स्टोर्स थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button