रिंकी तो गद्दार निकली… ‘बनराकस’ दुर्गेश कुमार संग सानविका की फोटो देख फैंस ने लिए मजे, सबको सचिव जी की चिंता

क्या पंचायत चुनाव में क्रांति देवी की जीत के बाद रिंकी ने पाला बदल लिया और बनराकास की टीम में चली गई? खैर, स्क्रीन पर नहीं बल्कि असल जिंदगी में। ‘पंचायत 4’ के स्टार्स दुर्गेश कुमार, जिन्हें भूषण शर्मा का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है और उन्हें बनराकास भी कहा जाता है, उन्होंने सानविका के साथ फोटो डाली है। जिन्होंने सीरीज में रिंकी का किरदार निभाया है। दोनों ने साथ में एक प्यारी तस्वीर खिंचवाई है और फैंस इसके बारे में ही बात कर रहे हैं।
रविवार, 29 जून को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुर्गेश कुमार ने सानविका के साथ तस्वीर शेयर की। इसमें सानविका एक टिशू सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने खूबसूरत गहनों के साथ पेयर किया था। उनके बगल में खड़े दुर्गेश डेनिम जींस के साथ एक सादे कुर्ते में हैं। जिस तरह से सानविका ने एक्टर के कंधे पर हाथ रखा, वह तस्वीर को और भी खास बनाता है। दुर्गेश ने बिना किसी कैप्शन के फोटो पोस्ट की है।