रियान पराग आउट या नॉट आउट? मैदान पर अंपायर से उलझा खिलाड़ी, इधर पिंक ड्रेस में अनन्या पांडे वायरल

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग का मैच हो और कुछ खास न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 मुकाबले के दौरान। रियान पराग एक विवादास्पद आउट की वजह से सुर्खियों में हैं, जबकि लोगों को मौज सूझ रही है। फील्ड पर आउट दिए जाने के बाद रियान पराग अंपायर से बात करते दिखे। वह मैदान से लौटना नहीं चाहते थे, लेकिन क्रिकेट में भगवान माने वाले अंपायर का फैसला कहां बदलने वाला था।





