महीनों से खोद कर छोड़ दी सड़क, कैसे जाएं हिंडन एयरपोर्ट, गाजियाबाद में लोग हो रहे परेशान

गाजियाबाद: हिंडन एयरपोर्ट के पैसेंजर्स नगर निगम की लेट लतीफी का खामियाजा भुगत रहे है। सिंकदरपुर गांव की तरफ से आने को भोपुरा रोड क्रॉस करके सड़क की दूसरी तरफ विक्रम एन्क्लेव में जोड़ा जाना है। यह काम इतने धीमी गति से चल रहा है कि इसका असर यहां के ट्रैफिक पर हो रहा है। जिसके कारण हिंडन एयरपोर्ट आने जाने वाले पैसेंजर्स भी परेशान हैं।
सुबह और शाम के समय जिनकी फ्लाइट होती है उन्हें भोपुरा रोड के यू टर्न से एयरपोर्ट जाने वाली रोड पर आने में ही पंद्रह से बीस मिनट का समय बिताना पड़ रहा है। इसको लेकर हिंडन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी चिंता जताई है है और नगर निगम को पत्र लिखा है।
ट्रैफिक पुलिस भी रहती है नदारद
हिंडन एयरपोर्ट के लिए रोजाना 2000 के करीब पैसेंजर्स का आना जाना लगा रहता है। इस दौरान 1984 यू टर्न के पास ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई थी। लेकिन कई बार पीक आवर में भी ट्रैफिक पुलिस नदारद रहती है।