सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा ने किया रिएक्ट… युवराज सिंह का लंबा पोस्ट, भारत की शेरनियों की जीत पर गदगद हो गए दिग्गज

महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने फाइनल में जगह बनाई। यह जीत इसलिए खास थी क्योंकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हरा पाएगी। जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार 127 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। इस ऐतिहासिक जीत पर रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों ने टीम की खूब तारीफ की। डी.वाई. पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 339 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। यह महिला क्रिकेट में सबसे बड़े रन चेज़ में से एक था। भारत ने यह मैच 9 गेंदें शेष रहते जीत लिया और फाइनल में अपनी तीसरी जगह पक्की की। यह 2017 के बाद पहला मौका था जब भारतीय टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंची।
जेमिमा रोड्रिग्स की बेहतरीन पारी
इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने 134 गेंदों में 127 रन बनाए। उनकी इस पारी ने सबको हैरान कर दिया। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर टीम को जीत की राह दिखाई। हरमनप्रीत कौर ने भी 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन दोनों की साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया। इस जीत पर क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘टीम इंडिया, बहुत अच्छा किया।’
सचिन तेंदुलकर ने किया रिएक्ट
सचिन तेंदुलकर ने जेमिमा और हरमनप्रीत की तारीफ करते हुए लिखा, ‘शानदार जीत! जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर, आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिए बहुत अच्छा किया। श्री चरणी और दीप्ति शर्मा, आपने गेंदबाजी से खेल को जिंदा रखा। तिरंगे को ऊंचा फहराते रहो।’
सौरव गांगुली का ट्वीट
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस जीत को देश में खेल के बढ़ते स्तर का प्रमाण बताया। उन्होंने लिखा, ‘लड़कियों का अविश्वसनीय प्रदर्शन.. पिछले 5 सालों में वे कितनी अच्छी हो गई हैं, एक और मैच बाकी है, बस शानदार खेल।’
गौतम गंभीर और युवराज सिंह का ट्वीट
वर्तमान पुरुष टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि जब तक आखिरी गेंद नहीं फेंकी जाती, तब तक कुछ भी खत्म नहीं होता। उन्होंने लिखा, ‘जब तक खत्म न हो जाए, तब तक खत्म नहीं होता! क्या शानदार प्रदर्शन है लड़कियों।’2007 और 2011 विश्व कप विजेता युवराज सिंह ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत ने एक लीडर की तरह आत्मविश्वास से खेला। उन्होंने जेमिमा की भी खूब तारीफ की।





