समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए किया 9 उम्मीदवारों का एलान, जानें किसे मिला टिकट

 भोपाल

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के लिए  9 उम्मीदवारों की सूची घोषित की. सपा नेता यश भारतीय ने कहा कि सूची में 6 प्रत्याशियों उम्मीदवारों के नामों का पहले ही एलान हो गया था. बस तीन नए नाम इस लिस्ट में जोड़े गए हैं. 

यश भारतीय ने कहा, 'नौ उम्मीदवारों में पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव भी शामिल हैं, जिन्हें निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है.' उन्होंने कहा, 'अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी फिलहाल मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है.'

 

2018 विधानसभा चुनाव में सपा ने जीती थी एक सीट
निवाड़ी के अलावा राजनगर, भांडेर, धौहनी, चितरंगी, सिरमौर, बिजावर, कटंगी और सीधी विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. साल 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा ने एक सीट- छतरपुर जिले की बिजावर पर जीत दर्ज की थी. पिछले चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद कांग्रेस बहुमत से पीछे रह गई, तो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो विधायकों, एक सपा विधायक और चार निर्दलीय विधायकों ने कमलनाथ के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार को बाहर से समर्थन दिया था.

समाजवादी पार्टी ने इन नेताओं पर जताया भरोसा
सपा ने लिस्ट जारी करते हुए 'एक्स' अकाउंट पर लिखा कि अखिलेश यादव की अनुमति से मध्य प्रदेश में होने वाले सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए इन प्रत्याशियों की सूची घोषित की जाती है-
निवाड़ी विधानसभा से मीरा दीपक यादव
राजनगर से बृजगोपाल पटेल उर्फ बबलू पटेल
भाण्डेर से डी आर राहुल (अहरिवार)
धौहानी से विश्वनाथ सिंह मरकाम
चितरंगी से श्रवण कुमार सिंह गोंड
सिरमौर से लक्ष्मण तिवारी
बिजवार से डॉ. मनोज यादव
कटंगी से महेश सहारे
सीधी सो रामप्रताप सिंह यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button