बार-बार एक ही गलती… पहले रियान पराग और अब संजू सैमसन को मिली सजा, तीसरी बार खैर नहीं

अहदाबाद: राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन के लिए काफी निराशाजनक रहा। न केवल उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में 58 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा, बल्कि सैमसन पर आईपीएल के आचार संहिता के उल्लंघन के चलते बीसीसीआई ने जुर्माना भी लगाया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर उस मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया।





