निवास जिले बनाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने दो दिन के निवास बंद की घोषणा
निवास बंद को लेकर मिल रहा है विशाल जनसमर्थन
निवास को जिला बनाने गूंज रहा है एक ही नारा….
"टूटे टुकड़े पुनः मिलाओं,अब निवास को जिला बनाओं"।
मण्डला
म.प्र.की सबसे पुरानी तहसील जो बर्ष 1984 से लगातार बहुप्रतिक्षित मांग निवास को जिला बनाने की करते आ रहा है। किन्तु मांग पर सरकार द्वारा ध्यान न ही दिया जा रहा है। इसलिए क्षेत्रीय लोगों की हुई बैठ मे सर्वमत से यह निर्णय लिया गया की दो दिन निवास बंद रखा जायेगा। निवास जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक प्रदीप जैन ने बताया कि दिनांक 17/09/23 रविवार, 18/09/23 सोमवार को दो दिनों के लिये किया जा रहा है। जिसमे आवश्यक सेवाएं बंद से मुक्त रहेंगी।
संघर्ष समिति ने आम लोगों से आव्हान किया है की समस्त नगरवासी, व्यापारी बंधु, जनप्रतिनिधि, समस्त तहसीलवासियों तथा प्रस्तावित निवास जिले के सभी समर्थकों से निवेदन है कि निवास नगर बंद की इस मुहिम में आवश्यक रूप से सम्मिलित होकर निवास जिले के निर्माण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।
निवेदक- निवास जिला बनाओ संघर्ष समिति।