साव बोले – मैं भी मानता हूं कि भूपेश है तो भरोसा है

मुंगेली

लोरमी प्रत्याशी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने नामांकन दाखिले से पहले मुंगेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी मानता हूं कि भूपेश है तो भरोसा है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भरोसा है कि जब तक भूपेश बघेल हैं छत्तीसगढ़ को लूटकर उनका खजाना भरते रहेंगे। सभा को संबोधित करते हुए अरुण साव भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि इस मिट्टी में जन्म लिया इसे प्रणाम करता हूं। मुंगेली में आमसभा के बाद जनपद पंचायत लोरमी अध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ भाजपा में शामिल हुए।

रोते हुए जनसभा को संंबोधित करते हुए साव ने कहा कि जिस मिट्टी पर रहकर मैंने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की आज मैं उस मिट्टी को नमन करता हूं। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी सांसद बनूंगा, कभी दुनिया की सबसे राजनीतिक दल का प्रदेश अध्यक्ष बनूंगा और एक विधानसभा के प्रत्याशी के रुप में उसी मिट्टी पर आप सब को प्रणाम करता हूं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भरोसा हैं कि वे  सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खजाने में छत्तीसगढ़ से लूटे हुए पैसे को भर रहे है। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं सहप्रभारी मनसुख मंडाविया, पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहिले, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा संगठन मंत्री भूपेंद्र सवन्नी, गोकुल साहू, खांडेकर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button