7 ओवर में 100 से ज्यादा रन ठोके, फिर भी मिली हार… वेस्टइंडीज-न्यूजीलैंड मैच में तो गजब ही हो गया

मार्क चैपमैन ने 28 गेंदों पर 78 रन की चमकदार पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने गुरुवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को तीन रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। चैपमैन ने अपनी पारी में 6 चौके और 7 छक्के लगाए।

मार्क चैपमैन ने किया कमाल

चैपमैन ने केवल 19 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण न्यूजीलैंड ने नौवें से 16वें ओवर तक 100 रन जोड़े और पांच विकेट पर 207 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। चैपमैन के अलावा न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिशेल ने 14 गेंदों में नाबाद 28 और मिशेल सैंटनर ने आठ गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए। टिम रॉबिन्सन ने शीर्ष क्रम में 39 रन का योगदान दिया।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 13 ओवर के बाद उसका स्कोर छह विकेट पर 94 रन था। हालांकि आखिर में वेस्टइंडीज के लोअर मिडिल ऑर्डर ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जमकर धोया। एक समय पिछड़ रही वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने 7 ओवर से कम गेंदों में 100 से ज्यादा रन बोर्ड पर टांग दिए।

रोमांचक मुकाबले में हार

रोवमैन पॉवेल (16 गेंदों में 45 रन), रोमारियो शेफर्ड (16 गेंदों में 34 रन) और मैथ्यू फोर्ड (13 गेंदों में नाबाद 29 रन) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने अच्छी वापसी की लेकिन आखिर में उसकी टीम आठ विकेट पर 205 रन ही बना सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button