सेंसेक्स 400 अंक उछला, सभी सेक्टरों में तेजी लेकिन 6% गिरा टाटा का शेयर, रुपया साल के टॉप पर

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज फिर तेजी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स 314 अंक की तेजी के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में इसमें 400 अंक से अधिक तेजी आ गई। निफ्टी भी 24,400 अंक से ऊपर चला गया। 9.23 बजे बीएसई सेंसेक्स 405 अंक यानी 0.51% की तेजी के साथ 80,612 अंक पर था जबकि निफ्टी50 इंडेक्स 120 अंक यानी 0.49% तेजी के साथ 24,449 अंक पर पहुंच गया। इस बीच रुपया भी डॉलर के मुकाबले इस साल के टॉप पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में यह 84.95 पर पहुंच गया।

टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर 6% गिर गया। बीएसई पर यह शुरुआती कारोबार में 662.75 रुपये पर गया। TPG Rise Climate SF Pte. Ltd. ने बल्क डील के जरिए कंपनी में 3.95% हिस्सेदारी बेच दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फंड से जुड़ी TPG Rise Climate ने 683 रुपये की कीमत पर करीब 1.6 करोड़ शेयर बेच दिए। विवादों में फंसी Gensol Engineering का शेयर आज फिर 5% का लोअर सर्किट छू गया। ईडी ने अहमदाबाद और गुरुग्राम में कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की है। कंपनी के प्रमोटर्स पर पैसों के गबन का आरोप है।

रिलायंस शेयर प्राइस

देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी आई है। सोमवार को यह 5 फीसदी से अधिक उछला था जबकि मंगलवार को भी इसमें एक फीसदी से ज्यादा तेजी आई। 10.06 बजे यह बीएसई पर +1.31% तेजी के साथ 1386.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस साल इसमें 12 फीसदी से अधिक तेजी आई है। ब्रोकर्स ने इसे 1,720 रुपये तक का टारगेट प्राइस दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button