शाहवर-यासीन का शिकार पीड़िता का बड़ा खुलासा:ड्रग माफिया केस; बंधक बनाकर रेप किया, ब्लैकमेल कर भतीजे को भी शामिल किया

भोपाल में एमडी ड्रग्स तस्करी का मामला अब सिर्फ नशे के धंधे तक सीमित नहीं रह गया। इस हाई-प्रोफाइल केस में आरोपी शाहवर उर्फ मछली और उसके भतीजे यासीन मछली पर अब नाबालिग से रेप, धमकी और ब्लैकमेलिंग के संगीन आरोप लगे हैं। महिला थाने में दोनों के खिलाफ रेप, POCSO एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इधर, बुधवार को जिला प्रशासन ने मछली परिवार की 100 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया। आरोपियों के परिजनों और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस प्रशासन द्वारा निरस्त किए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया से शुरू हुई पहचान नाबालिग पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात शाहवर से सोशल मीडिया फिर एक लाउंज में हुई। शुरुआत में वह बेहद सहज और सरल तरीके से पेश आता था। लिहाजा मैं शाहवर पर भरोसा करने लगी। अपने पारिवारिक समस्याओं को भी उससे साझा करने लगी। तब उसने मेरी आर्थिक मदद की।

इसके बाद एक बार मुझे मिलने बुलाया और मर्जी के खिलाफ पंजाबी बाग स्थित एक घर ले गया। वहां मेरे साथ रेप किया। डराया और धमकाया कि किसी को भी इस घटना के संबंध में जानकारी दी तो बदनाम कर देगा। इसके बाद कई और बार मेरे साथ संबंध बनाए। यह सब वर्ष 2018 से 2020 तक चलता रहा।

2020 में यासीन को भी शामिल किया साल 2020 में शाहवर ने पीड़िता को फिर से बुलाया, इस बार वहां यासीन मछली भी मौजूद था। शाहवर ने जानबूझकर पीड़िता को यासीन से मिलवाया और जबरन उससे संबंध बनाने को मजबूर किया। आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया गया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसे बार-बार ब्लैकमेल करते रहे।

पीड़िता ने बताया कि जब पहली बार उसके साथ ज्यादती की गई तब उसकी उम्र महज 17 साल की थी।

महिला थाने की प्रभारी ने क्या बताया टीआई अंजना दुबे ने बताया कि पीड़िता विवाहित है और गृहिणी है। पुलिस को दिए बयानों में उसने बताया कि जब उसके साथ रेप किया गया तब वह नाबालिग थी। पहले शाहवर ने उसके साथ रेप किया, चार से पांच बार शाहवर द्वारा पीड़िता के साथ ऐसा किया गया। बाद में यासीन के साथ भी शाहवर ने ही संबंध बनाने के लिए पीड़िता को मजबूर किया।

100 करोड़ की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया ड्रग्स तस्करी के आरोप में यासीन और उसके चाचा शाहवर मछली के पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद अब इनके परिवार के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। प्रशासन ने बुधवार को भोपाल के अनंतपुरा कोकता इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

यहां करीब 50 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने फार्म हाउस, वेयर हाउस, फैक्ट्री और मकान को तोड़ा गया। हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए 10 से 15 जेसीबी मौके पर पहुंची। इनकी मदद से अवैध निर्माण हटाया गया।

जेल पहुंचे चाचा ने खुद को बताया निर्दोष वहीं सूत्रों की माने तो शाहवर को जेल के सामान्य बंदी वार्ड के ब खंड के हॉल में रखा गया है। जेल में उसकी आमद 27 जुलाई को हुई थी। तब उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने जेल अधिकारी के सामने स्वयं को निर्दोष बताया। साथ ही सारा करा धरा यासीन का बताया। शाहवर ने यह भी बताया कि उसे केवल पॉलिटिकल रंजिश के चलते फंसाया गया है।

ड्रग तस्करी से उसका कोई लेना और देना नहीं है। इधर, बुधवार की शाम रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट के आदेश पर यासीन को भी जेल में दाखिल कर दिया गया। उसे नई आमद वार्ड में रखा गया है। जेल में चाचा और भतीजे को अलग-अलग रखने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button