शक्‍त‍ि कपूर ने सलमान खान संग झगड़े पर 14 साल बाद तोड़ी चुप्‍पी, कभी कहा था- वो औरतों को पीटता है

सलमान खान और शक्ति कपूर बड़े अच्‍छे दोस्त रहे हैं। दोनों ने साथ में ‘बागी’, ‘जुड़वा’, ‘चल मेरे भाई’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘औजार’, ‘कहीं प्‍यार ना हो जाए’ और ‘हैलो ब्रदर’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, साल 2005 में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद कहा जाने लगा कि शक्ति कपूर और सलमान के रिश्‍ते खराब हो गए हैं। इसके बाद 2011 में जब शक्‍त‍ि कपूर में ‘बिग बॉस 5’ में कंटेस्‍टेंट बनकर पहुंचे, तो वहां भी दोनों के बीच कड़वी बहस हुई। शक्‍त‍ि ने यहां तक आरोप लगाया कि सलमान ‘औरतों को पीटते’ हैं। अब करीब 14 साल बाद शक्‍त‍ि कपूर ने सलमान खान संग अपने रिश्‍तों को लेकर चुप्‍पी तोड़ी है।

इससे पहले कि शक्‍त‍ि कपूर के ताजा बयान की ओर बढ़े, बता दें कि 2005 में एक कथ‍ित स्टिंग ऑपरेशन में एक्‍टर को एक न्‍यूकमर एक्ट्रेस बनने की चाह रखने वाली लड़की से सेक्शुअल फेवर मांगते हुए दिखाया गया था। वह असल में एक अंडरकवर रिपोर्टर थी। इस घटना के बाद कथ‍ित तौर पर सलमान और शक्ति कपूर ने साथ में काम नहीं किया। सालों बाद, जब दोनों ‘बिग बॉस 5’ में मिले, तो वहां सलमान ने गर्मजोशी के साथ शक्‍त‍ि कपूर का स्‍वागत किया था। लेकिन फिर कड़वाहट सामने आ गई।

शक्‍त‍ि कपूर ने बताया अब कैसा है सलमान से रिश्‍ता

‘द पावरफुल ह्यूमन्स’ पॉडकास्ट पर शक्‍त‍ि कपूर ने सलमान खान संग अपने झगड़े पर बात की। एक्‍टर ने दावा किया है कि दोनों के बीच सब ठीक है। हालांकि, उनके जवाब का अंदाज थोड़ा अलग था। शक्‍त‍ि ने कहा, ‘सब हेलो हेलो है अच्छे से।’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘अब हमारे रिश्ते अच्छे हैं। मुझे किसी से कोई दिक्कत नहीं है।’

शक्‍त‍ि कपूर बोले- मैंने 5 साल पहले शराब छोड़ दी

इसी दौरान, जब श्रद्धा कपूर के पिता शक्‍त‍ि कपूर से निजी जिंदगी में आए बदलाव और लाइफस्टाइल के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘मुझे शराब छोड़े पांच साल हो गए हैं। अब इंडस्ट्री में शराबी नहीं हैं। उनमें से ज्यादातर हेल्थ फ्रीक हैं। वे सभी बॉडीबिल्डर और सोशल ड्रिंकर हैं। पहले, कई स्टार सेट पर पूरी तरह से नशे में आते थे।’

सलमान खान और शक्ति कपूर का झगड़ा

कभी एक-दूसरे के पक्‍के दोस्‍त रहे दोनों एक्टर्स के बीच ‘बिग बॉस 5’ में तनाव जगजाहिर हो गया था। उस सीजन को सलमान खान और संजय दत्त ने मिलकर होस्‍ट किया था। शक्ति कपूर को ऐसा लगा कि उन्‍हें शो में नजरअंदाज किया गया, जिससे उन्‍होंने अपमानित महसूस क‍िया। तब ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बातचीत में शक्ति कपूर ने कहा, ‘सलमान खान को मुझसे माफी मांगनी चाहिए। सबसे पहले, उन्होंने और संजय दत्त ने मुझे ग्रीट नहीं किया, जबकि उन्होंने यह शिष्टाचार सभी घरवालों के साथ किया था। फिर सलमान ने कहा कि ‘बिग बॉस को मानना पड़ेगा! शक्ति कपूर जैसे लोगों को अपने घर बुलाया, हम तो कभी न बुलाएं!’ मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर वह मुझे अपने घर बुलाते भी हैं, तो हो सकता है कि मैं वहां न जाना चाहूं। उन्होंने बिना किसी वजह के ऐसी कड़वी बातें कहीं, इसलिए उन्हें सॉरी कहना होगा!’

सलमान खान और शक्ति कपूर का झगड़ा

कभी एक-दूसरे के पक्‍के दोस्‍त रहे दोनों एक्टर्स के बीच ‘बिग बॉस 5’ में तनाव जगजाहिर हो गया था। उस सीजन को सलमान खान और संजय दत्त ने मिलकर होस्‍ट किया था। शक्ति कपूर को ऐसा लगा कि उन्‍हें शो में नजरअंदाज किया गया, जिससे उन्‍होंने अपमानित महसूस क‍िया। तब ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बातचीत में शक्ति कपूर ने कहा, ‘सलमान खान को मुझसे माफी मांगनी चाहिए। सबसे पहले, उन्होंने और संजय दत्त ने मुझे ग्रीट नहीं किया, जबकि उन्होंने यह शिष्टाचार सभी घरवालों के साथ किया था। फिर सलमान ने कहा कि ‘बिग बॉस को मानना पड़ेगा! शक्ति कपूर जैसे लोगों को अपने घर बुलाया, हम तो कभी न बुलाएं!’ मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर वह मुझे अपने घर बुलाते भी हैं, तो हो सकता है कि मैं वहां न जाना चाहूं। उन्होंने बिना किसी वजह के ऐसी कड़वी बातें कहीं, इसलिए उन्हें सॉरी कहना होगा!’

शक्‍त‍ि कपूर ने सोशल मीडिया पर सलमान को कहा था बुरा-भला

‘बिग बॉस 5’ से एविक्‍शन के बाद शक्ति कपूर ने तब ट्व‍िटर (अब X) पर बिग बॉस और सलमान खान की खुलेआम आलोचना की। उन्होंने लिखा, ‘सलमान भी बिग बॉस नाम के सबसे बड़े धोखे को नहीं बचा पाए। एक ऐसा इंसान, जो महिलाओं को पीटता है, शराब पीकर लोगों पर गाड़ी चढ़ाता है, हिरणों का शिकार करता है। शर्म की बात है।’

शक्‍त‍ि कपूर ने कहा- मैं बिग बॉस में जीतने नहीं गया था

बाद में शक्‍ति कपूर ने ‘रेडिफ’ से कहा था कि उन्होंने रियलिटी शो में सिर्फ अपने बच्चों के कारण हिस्‍सा लिया था। एक्‍टर ने कहा, मैं बच्‍चों को यह दिखाना चाहता था कि मैं शराब से दूर रह सकता हूं। मैं जीतने के लिए नहीं, बल्कि अपने बच्चों को साबित करने के लिए वहां था। मुझे गर्व है कि मैं यह साबित कर पाया। साथ ही मैं खुश था कि जब मैं घर का कैप्टन बना तो वहां कोई लड़ाई नहीं हुई। अब मेरी बेटी श्रद्धा कहती है कि वह अगले जन्म में भी मेरी बेटी बनना चाहती है।’

श्रद्धा कपूर से सलमान का रिश्‍ता

दूसरी ओर, सलमान खान ने कभी शक्ति कपूर के प्रति अपने व्यवहार को लेकर सार्वजनिक रूप से कोई बात नहीं की। दिलचस्‍प है कि श्रद्धा कपूर के साथ सलमान खान का रिश्ता, शक्ति कपूर के साथ मनमुटाव के बावजूद गर्मजोशी भरा रहा है। वह अक्‍सर अपनी फिल्‍मों को प्रमोट करने ‘बिग बॉस’ के सेट पर नजर आती हैं।

सलमान खान ने श्रद्धा कपूर को दिया था फिल्‍म का ऑफर

श्रद्धा कपूर ने एक बार खुलासा किया था कि जब वह सिर्फ 15 या 16 साल की थीं, तब सलमान खान ने उन्हें एक फिल्म के लिए अप्रोच किया था। हालांकि, उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए उस ऑफर को ठुकरा दिया था। ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि 15 या 16 साल की उम्र में मैं बहुत छोटी थी और स्कूल की पढ़ाई पूरी कर कॉलेज जाना चाहती थी। मुझे नहीं लगता कि उस समय मिले ऑफर्स ने मेरी सफलता तय की। लेकिन इसे मना करना और पढ़ाई पर ध्यान देना मुश्किल था, क्योंकि सलमान खान के साथ काम करने का यह बहुत शानदार मौका था।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button