गुस्से में कहा था रेप, सिर्फ अश्लील इशारा और छेड़छाड़ हुई, BJP पार्षद पति पर लगाए आरोपों से पलटी पीड़िता

सतना: ’पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती…।’ यह दंभ भरने वाले भाजपा पार्षद पति अशोक सिंह की हेकड़ी आखिरकार पुलिस ने निकाल दी है। हालांकि, इस हाई-प्रोफाइल मामले में एक बड़ा और चौंकाने वाला मोड़ आया है। दरअसल, जिस पीड़िता ने 5 दिन पहले एसपी के सामने रोते हुए चाकू की नोक पर रेप की दास्तां सुनाई थी, वह अब अपने बयान से पलट गई है।

आधी रात को बदली कहानी

महिला ने थाने पहुंचकर कहा कि मेरे साथ रेप नहीं, सिर्फ छेड़छाड़ हुई थी। इस बदले हुए बयान के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म की धाराएं हटाकर आरोपी को छेड़छाड़ और धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। रामपुर बाघेलान थाने में शनिवार रात जो हुआ, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। रामपुर बघेलान थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रीति कुशवाहा ने बताया कि जांच के दौरान पीड़िता ने स्वयं उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन दिया। उसने स्वीकार किया कि आरोपी अशोक सिंह ने उसके साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ की थी, लेकिन रेप नहीं किया था।

गुस्से और डर में दिए बयान

महिला ने कहा कि 22 दिसंबर को उसने जो बयान चाकू की नोक पर रेप और वीडियो बनाना दिए थे, वह गुस्से और डर के कारण दिए थे। दबी जुबान में चर्चा है कि क्या आरोपी के रसूख और उस वायरल धमकी (जिसमें वह कह रहा था- शिकायत कर ले, कुछ नहीं होगा) का असर पीड़िता पर हो गया?

भाजपा पार्षद पति गिरफ्तार

पीड़िता के बयान बदलते ही पुलिस ने केस की दिशा मोड़ दी है। अब आरोपी अशोक सिंह पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 75(2) ,79, 296(1) और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अशोक सिंह खुद पूर्व पार्षद रह चुका है और वर्तमान में उसकी पत्नी रेखा सिंह रामपुर बाघेलान नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-1 से भाजपा की पार्षद हैं।

28 साल से जुर्म की दुनिया में है ‘नेताजी’

भले ही पीड़िता ने रेप का आरोप वापस ले लिया हो, लेकिन पुलिस रिकॉर्ड चीख-चीख कर बता रहा है कि अशोक सिंह एक आदतन अपराधी है। उसकी ‘क्राइम कुंडली’ 1996 से खुली हुई है। उस पर अब तक कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। 1996 में जानलेवा हमला (IPC 326) और सरकारी काम में बाधा। 2001 में घर में घुसकर रंगदारी और मारपीट। इसके अलावा 2019 से 2023 के बीच जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज के कई केस दर्ज हैं। साल 2025 में ही उस पर अमानत में खयानत (धोखाधड़ी) का भी केस दर्ज हुआ था।

वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि यह मामला तब सुर्खियों में आया जब आरोपी का एक वीडियो वायरल हुआ। 22 दिसंबर को पीड़िता ने एसपी से शिकायत की थी कि 6 महीने पहले उसके साथ रेप हुआ और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। इसके बाद आरोपी ने वीडियो में पुलिस को गाली देते हुए कहा था कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले पर आगे की कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button