‘कांटा लगा’ के लिए शेफाली जरीवाला को मिली थी बस इतनी फीस, उस दिन कॉलेज के बाहर मस्ती करती मेकर्स को आई थीं नजर

शेफाली जरीवाला ने बहुत छोटी उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शेफाली के घरवाले इस वक्त सदमे में हैं और फैन्स भी अब तक ये यकीन नहीं कर पा रहे कि अब वो हमारे बीच नहीं रहीं। शेफाली के चले जाने के बाद अब उनसे जुड़ी बातें, उनके किस्से, इंटरव्यूज लोगों को काफी याद आ रहे हैं। ऐसा ही एक इंटरव्यू शेफाली ने दिया था जिसमें कहा था कि उन्हें अपने डेब्यू म्यूजिक वीडियो के लिए कितने रुपये मिले थे।
बता दें कि जब शेफाली जरीवाला ने पहली बार ‘कांटा लगा’ गाना देखा था तब वो इंजीनयरिंग की स्टूडेंट थी। वो तब खुद को टीवी पर देखने का सपना देखती थीं। किताबों और लेक्चर्स से घिरे परिवार से होने के कारण, उनकी दुनिया भी कुछ इन्हीं चीजों को इर्द-गिर्द थी न कि डांस, शूट और म्यूजिक वीडियो के इर्द- गिर्द। फिर जब गाने में काम करने का मौका मिला तो वो इसे करने से खुद को रोक नहीं पाईं।