शिल्पा शेट्टी और शमिता को चप्पल और झाड़ू से बुरी तरह पीटती थीं मम्मी, कपिल के शो में सुनाया किस्सा

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। शो में शिल्पा शेट्टी बहन शमिता शेट्टी के साथ पहुंचीं, तो हुमा कुरैशी भाई साकिब सलीम के साथ शामिल हुईं। इन भाई-बहनों की जोड़ी ने कपिल शर्मा के शो में कई मजेदार खुलासे किए। कुछ तो ऐसे किस्से सुनाए कि कपिल से लेकर अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू की हंसी छूट गई।
शिल्पा शेट्टी ने बातचीत के दौरान बचपन में हुई मार-पिटाई का वाकया सुनाया। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मॉम सुनंदा शेट्टी बहुत स्ट्रिक्ट थीं। वह उन्हें और बहन शमिता शेट्टी को बख्शती नहीं थीं। एक बार तो उन्होंने शिल्पा और शमिता की झाड़ू और चप्पल से पिटाई की थी। यह सुनकर सभी हंसी से लोटपोट हो गए।