कार ब्लास्ट में देवरिया के शिवा जायसवाल भी घायल, बेटे की फिक्र में दिल्ली आ रही मां, चार बहनों में अकेले भाई

देवरिया: दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार ब्लास्ट में देवरिया जिले का शिवा जायसवाल भी घायल हुए हैं। शिवा जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र के भलुअनी कस्बे का निवासी है और कस्बे में रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाते है। वह दुकान के लिए कपड़ों की खरीदारी करने दिल्ली गए थे। इस हादसे की चपेट में आ गए। दिल्ली के एलएनजीपी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
परिजनों के मुताबिक, शिवा के घायल होने की जानकारी रिश्तेदार के माध्यम से मिली। फिलहाल उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है। खबर सुनने के बाद शिवा की मां फौरन दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। इलाके में यह खबर फैलने के बाद शिवा के शुभचिंतकों का उसके घर पर तांता लगा हुआ है।जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र के भलुअनी कस्बा निवासी शिवा जयसवाल (28)पुत्र स्वर्गीय सुभाष जायसवाल चार बहनों का अकेला भाई है। वह भलुअनी चौराहे पर ही रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाते है। बीते 9 नवंबर को वह दुकान के लिए कपड़ों की खरीदारी करने दिल्ली गए थे। शिवा की बहन भी दिल्ली रहती है। 10 नवंबर को शिवा ने दिल्ली के गांधीनगर में कपड़ों की खरीदारी की। कपड़ा खरीदने के बाद दिल्ली के अंकुर बिहार कॉलोनी भजनपुरा में रहने वाली अपनी बहन पूर्णिमा जायसवाल के घर चले गए। बहन के घर खाना खाकर थोड़ी देर रुकने के बाद दिल्ली के गोविंदपुरी कॉलोनी में रहने वाले अपने मौसेरे भाई से मिलने जा रहे थे। मगर रास्ते में ही कार ब्लास्ट की चपेट में आ गए ।





