कमलनाथ से 5 गुना ‘तेज चल रहे’ हैं शिवराज

भोपाल

विधानसभा चुनाव  प्रचार में कांग्रेस पिछड़ती हुई नजर आ रही है। भाजपा के आधा दर्जन से ज्यादा दिग्गज नेता 230 विधानसभा क्षेत्रों में से लगभग आधे क्षेत्रों को नाप चुके हैं। जबकि कांग्रेस के नेता अभी तक 10 प्रतिशत ही क्षेत्रों में पहुंचे हैं। दरअसल कांग्रेस की तरह से सिर्फ कमलनाथ ही अब तक दौरे कर रहे हैं, जबकि भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दौरे कर रहे हैं। इनमें से शिवराज सिंह चौहान ने अब तक 50 विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो और सभाएं कर दी है।

सबसे ज्यादा सभाएं शिवराज की
पिछले तीन चुनाव की ही तरह इस चुनाव में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तूफानी दौरे कर रहें हैं। वे एक दिन में  6 से लेकर 10 तक सभाएं और रोड शो कर रहे हैं। शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री ने दस सभाएं की। वे हर दिन पांच से  सात विधानसभा क्षेत्रों में जा रहे हैं। इसी तरह केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी लगातार सभांए कर रहे हैं। वे 25 क्षेत्रों में जा चुके हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 20, ज्योतिरादित्य सिंधिया 10, कैलाश विजयवर्गीय 16 विधानसभा क्षेत्रों में जा चुके हैं। इन नेताओं के अलावा फग्गन सिंह कुलस्ते भी सभा कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव और उज्जैन में सभा और रोड शो कर चुके हैं। जेपी नड्डा त्यौथर, सिरमौर, सिमरिया और रीवा में सभाएं और रोड शो कर चुके हैं।

सीएम शिवराज यहां कर चुके सभाएं-रोड शो
गोविंदपुरा, भोपाल उत्तर, दतिया, लहार, जयसिंहनगर, जैतपुर, अलीराजपुर,  शाजापुर, मंडला, सिरोंज, सांची, मऊगंज, नरसिंहपुर, मुलताई, टिमरनी, नर्मदापुरम में रोड शो, पन्ना, चित्रकूट, राजनगर, सोहागपुर रोड शो , सिवनी मालवा, जावद, गरोठ, जावरा, महिदपुर, सुसनेर, सांवेर, देपालपुर, पुष्पराजगढ़, डिंडौरी, शहपुरा, लखनादौन, देवरी, टीकमगढ़, पृथ्वीपुर, महाराजपुर, गुन्नौर, रैगांव, सतना, खरगापुर, बिजावर, पथरिया, हटा, मुडवारा, पनागर, जबलपुर केट में रोड शो, जबलपुर उत्तर, जबलपुर पूर्व, जबलपुर पश्चिम, बुरहानुपर, धरमपुरी।

प्रचार मुकाबले में पीछे छूटे नाथ 50 के जवाब में 11 सभाएं
शिवराज सिंह चौहान के मुकाबले में कमलनाथ धीमी गति से सभाएं कर रहे हैं। कमलनाथ हर दिन एक या दो सभाएं कर रहे हैं। वहीं दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार से दौरे करने शुरू किए हैं। इससे पहले वे भोपाल में चुनाव कार्यालय खुलवाने उम्मीदवार के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। बाकी के नेता अभी अपने क्षेत्रों से बाहर निकल कर सभा करने नहीं पहुंचे हैं। हालांकि अरुण यादव निमाड़ के कुछ उम्मीदवारों के चुनाव कार्यालय खुलवाने के लिए पहुंचे थे। प्रियंका गांधी की दमोह और मंडला में सभा आचार संहिता लगने के बाद हो चुकी है। वहीं राहुल गांधी शहडोल के ब्यौहारी में सभा कर चुके हैं।

कमलनाथ अब तक पहुंचे इन क्षेत्रों में
मंदसौर, नीमच, खुरई, नरसिंहपुर जिला करेली, सुरखी, इंदौर, सांची, कुरवाई, घोड़ाडोंगरी, दमोह। वहीं दिग्विजय सिंह दतिया, गुना, खातेगांव, बागली में सभाएं कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button