रोहित शर्मा के बल्ले से रनों की बौछार… धाकड़ की भविष्यवाणी, गेंदबाजों पर टूटेगा हिटमैन का कहर!

मुंबई: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विध्वंसक, लेकिन छोटी पारी खेलने के बद रोहित शर्मा छा गए हैं। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल में लय में लौट रहे हैं और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे। रोहित इस सत्र में छह मैचों में अर्धशतक नहीं बना सके। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को 26 रन का स्कोर उनका सर्वोच्च स्कोर है।
मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच बाउचर ने आईपीएल ब्रॉडकास्टर से कहा, ‘हमने इस मैच में रोहित शर्मा की शैली के बड़े छक्के देखे। मुझे उसके तेवर पसंद आए। उसने गेंदबाजों पर दबाव बनाया और रन बनाने के मौके तलाशे। वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा।’ वहीं नौ गेंद में 21 रन बनाने वाले मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के बारे में उन्होंने कहा, ‘ हार्दिक पंड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से है। जब वह अच्छा खेलता है तो टीम जीतती है।’