श्री रामलला दर्शन योजना : जिले के 131 श्रद्धालु आज अयोध्याधाम के लिए हुए रवाना

धमतरी। छत्तीसगढ़ शासन की महती श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आज धमतरी जिले के 131 श्रद्धालु अयोध्याधाम के लिए रवाना हुए। यह रामलला दर्शन (अयोध्याधाम) में श्री रामलला के दर्शन करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव और उप संचालक, समाज कल्याण विभाग मनीषा पाण्डे सहित जनप्रतिनिधियों ने सभी श्रद्धालुआें को शुभकामना देते हुए सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की।
राज्य शासन द्वारा राज्य के रामभक्तों के लिए निःशुल्क अयोध्याधाम में श्री राम के दर्शन हेतु श्री रामलला दर्शन योजना की शुरूआत की गई है। ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक जिलों से चयन कर उन्हें रामलला के दर्शन हेतु ले जाया जा रहा है। इस तरह की योजनाएं न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के प्रति लोगों की रूचि बढ़ाती है, बल्कि उन्हें उन स्थलों का अनुभव करने का मौका भी देती हैं, जिन्हें वे आर्थिक कारणों से नहीं देख पाते। नगरपालिक निगम से रवाना हुए श्रद्धालुओं की जत्था को महापौर रामू रोहरा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वहीं जनपद पंचायत धमतरी में जनपद अध्यक्ष अंगिरा ध्रुव, नगरी से प्रकाश बैस, मगरलोड से जनपद अध्यक्ष विरेन्द्र साहू और उपाध्यक्ष खिलेश साहू तथा जनपद पंचायत कुरूद से जनपद अध्यक्ष कुरूद गीतेश्वरी साहू ने श्रद्धालुओं को अयोध्याधाम रामलला दर्शन के लिए रवाना किया।