शुभमन गिल पैसे में भी रोहित-कोहली को छोड़ सकते हैं पीछे, BCCI दो सप्ताह में लेगा इस बात पर फैसला

नई दिल्ली: शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट बोर्ड पहले टेस्ट मैच और फिर वनडे में भी रोहित शर्मा की जगह कप्तान के तौर पर रिप्लेस कर चुका है। अब रोहित और विराट कोहली इस युवा खिलाड़ी से पैसे में भी पीछे छूटने जा रहे हैं। दरअसल, हम इन दिग्गजों को टीम इंडिया के लिए खेलने के बदले BCCI से मिलने वाली सालाना सैलरी की बात कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने अपने एनुअल कॉन्ट्रेक्ट को रिवाइज करने की तैयारी कर ली है, जिस पर दो सप्ताह में होने जा रही बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल की एनुअल जनरल मीटिंग में मुहर लगाई जा सकती है। इस मीटिंग में पुरुषों के साथ ही महिला प्लेयर्स के कॉन्ट्रेक्ट को भी एजेंडे में शामिल रखने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मीटिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा को मिलने वाली सालाना सैलरी में कटौती की जा सकती है, जबकि शुभमन गिल को प्रमोट करके अपर कैटेगरी में भेजा जा सकता है।

A+ कैटेगरी में हैं फिलहाल विराट और रोहित

रोहित शर्मा और विराट कोहली फिलहाल बीसीसीआई के A+ कैटेगरी कॉन्ट्रेक्ट में हैं। साल 2024-25 (1 अक्टूबर, 2024 से 30 सितंबर, 2025) के लिए इन दोनों दिग्गजों को टी20 वर्ल्ड जीतने पर उस फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के बावजूद इसी कैटेगरी में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के साथ बरकरार रखा गया था। इसके बाद दोनों दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं और केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं। पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की 31वीं एजीएम 22 दिसंबर को होने जा रही है। इसमें रोहित-कोहली के भाग्य पर फैसला होगा।

ए कैटेगरी में भेजे जा सकते हैं दोनों दिग्गज

रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक ही फॉर्मेट में खेलने के चलते ए+ से घटाकर ए कैटेगरी में भेजा जा सकता है। इससे दोनों की मौजूदा सैलरी सालाना 2 करोड़ रुपये कम हो जाएगी। बता दें कि ए+ कैटेगरी में दोनों को 7-7 करोड़ रुपये सालाना की रकम मिलती है, जबकि बीसीसीआई ए कैटेगरी में 5 करोड़ रुपये, बी कैटेगरी में 3 करोड़ रुपये और सी कैटेगरी में 1 करोड़ रुपये की रकम सालाना देती है।

शुभमन गिल को मिलेगी रोहित-कोहली की जगह एंट्री

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि शुभमन गिल को कप्तानी के बाद अब सैलरी ग्रेड में भी प्रमोशन मिल सकता है। गिल को उसकी मौजूदा ए कैटेगरी से ए+ कैटेगरी में प्रमोट किया जा सकता है। इस कैटेगरी में ही रवींद्र जडेजा को बरकरार रखा जा सकता है, जिन्हें टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया जा चुका है। जसप्रीत बुमराह भी ए+ कैटेगरी में ही बरकरार रहेंगे।

अंपायर और मैच रेफरी के मानदेय पर भी होगा फैसला

रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग में घरेलू महिला क्रिकेटरों की मैच फीस के अलावा अंपायरों और मैच रेफरी को मिलने वाले मानदेय पर भी फैसला होगा। इनमें भी बदलाव होने की संभावना है। साथ ही बोर्ड के डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े अपडेट्स पर भी फैसला होगा। सितंबर में मिथुन मन्हास के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली एजीएम है। इसके चलते सभी की नजर इस पर लगी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button