सिद्धारमैया बोले – ‘मैं ही 5 साल CM रहूंगा’ ढाई साल में मुख्यमंत्री बदले जाने को लेकर कहा

बेंगलुरु

कर्नाटक कांग्रेस में बीते दिनों से लगातार खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं। सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच सब ठीक न होने की चर्चा है। इस चर्चा को गुरुवार और बल मिला है। किसी और मंत्री या नेता के बयान से नहीं बल्कि खुद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान ने खलबली मचा दी है। सिद्धारमैया ने कहा है कि वह ही पूरे पांच साल तक कर्नाटक के सीएम पद पर रहेंगे। उन्होंने यह बात सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक वर्ग के भीतर इस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के बाद नेतृत्व परिवर्तन की बात कहे जाने पर कही है। जब सिद्धारमैया से मुख्यमंत्री परिवर्तन के बारे में पार्टी के भीतर से बार-बार भ्रमित करने वाले बयानों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'भ्रमित करने वाला बयान किसने दिया है? अगर कोई बेकार बोलता है तो आप उसे महत्व क्यों देते हो।'
 

सिद्धारमैया से जब पूछा गया कि क्या वह पूरे पांच साल तक सरकार का नेतृत्व करेंगे? उन्होंने कहा, 'पांच साल तक हमारी सरकार रहेगी…मैं मुख्यमंत्री हूं, मैं बना रहूंगा।' तीन और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा, 'किसने कहा?'
 

3 डेप्युटी सीएम पर क्या बोले सिद्धारमैया?

कर्नाटक में डीके शिवकुमार के अलावा दो और मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें भी चल रही हैं। इस पर सिद्धारमैया ने कहा, 'यह सब आलाकमान तय करता है। कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी नहीं, राष्ट्रीय पार्टी है। बिना आलाकमान से चर्चा के कुछ भी तय नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री के रूप में मैं या विधायक सरकार नहीं बदल सकते। हमारे पास आलाकमान है, वो निर्णय लेगा।'
 

सीएम पद को लेकर मचा था घमासान

जब से यह सरकार सत्ता में आई है, तब से मुख्यमंत्री को बदले जाने को लेकर पार्टी के भीतर दावे और प्रतिदावे होते रहे हैं, जिनमें कहा गया कि सिद्धरमैया को ढाई साल बाद उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को जगह देनी पड़ सकती है। इस साल 20 मई को सिद्धरमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। कांग्रेस पार्टी ने हालांकि शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री पद के लिए मना लिया।
 

येदियुरप्पा ने उठाए सवाल

वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सीएम के इस बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच अंदरूनी कलह बदतर होती जा रही है। बेंगलुरु में बीजेपी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की बुलाई गई डिनर मीटिंग उपमुख्यमंत्री शिवकुमार को शामिल करने और राज्य सरकार में उनके कारण होने वाली परेशानियों को खत्म करने के लिए है।

येदियुरप्पा ने कहा, 'इस सरकार में ट्रांसफर लॉबी जारी है। जबकि, आईटी छापों से यह साबित हो गया है कि इस कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है। छापेमारी से यह भी पुष्टि हो गई है कि राज्य सरकार लूट की सरकार है।' नाकामी छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हैं। राज्य कांग्रेस के लिए एटीएम है, इसलिए केंद्रीय नेता कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button