चांदी 2.50 लाख रुपये पार, सोने ने भी लगाई छलांग, कहां पहुंची दोनों की कीमत?

 सोने और चांदी में तूफानी तेजी जारी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सुबह-सुबह ही चांदी की कीमत 10 हजार रुपये से ज्यादा बढ़कर ढाई लाख रुपये पार हो गई है। वहीं सोने में भी 300 रुपये से ज्यादा की तेजी आई। इससे पहले शुक्रवार को भी चांदी की कीमत में जबरदस्त तेजी देखी गई थी। चांदी ने इस साल करीब 170 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं सोने में भी इस साल 80 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।

सोमवार को सुबह 9:30 बजे तक एमसीएक्स पर मार्च चांदी के वायदा में करीब 11770 रुपये प्रति किलोग्राम यानी करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इस तेजी के साथ चांदी की कीमत 2.51 लाख रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई। इससे पहले शुक्रवार को भी चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 11 हजार रुपये से ज्यादा की तेजी आई थी। वहीं सोने में भी सोमवार सुबह तेजी रही। सुबह 9:30 बजे एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी के लिए सोने का वायदा 350 रुपये बढ़ गया। इस तेजी के साथ सोने की कीमत बढ़कर प्रति 10 ग्राम 1.40 लाख रुपये के पार चली गई। शुक्रवार को सोने की कीमत में 1 फीसदी की तेजी आई थी।

क्यों आ रही सोने-चांदी में तेजी?

इस साल सोने और चांदी की कीमत में रॉकेट जैसी तेजी आ रही है। इस महीने अब तक सोने की कीमतों में करीब 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं साल 2025 में तो इसने 81 फीसदी की जबरदस्त छलांग लगाई है। इस साल चांदी में भी करीब 170 फीसदी की तेजी आई है। निवेशक अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और बढ़ती भू-राजनीतिक तनाव के कारण सुरक्षित निवेश की ओर भाग रहे हैं। ऐसे में वे सोने और चांदी में निवेश कर रहे हैं। यही कारण है कि इन दोनों धातुओं की कीमत में तेजी आ रही है।

चांदी के स्टॉक में कमी

इस साल चांदी ने सोने से ज्यादा रिटर्न दिया है। मेहता इक्विटीज (कमोडिटीज) वाइस प्रेसिडेंट राहुल कालंतरी के मुताबिक चांदी अब सिर्फ सोने की तरह कीमती धातु की तरह नहीं बिक रही है। हाई-परफॉरमेंस टेक्नोलॉजी में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका, स्टॉक का कम होना और इंडस्ट्री की लगातार मांग के कारण इसमें ज्यादा तेजी दिखाई दे रही है। यह तेजी मुख्य रूप से चीन द्वारा चांदी पर लगाए गए नए एक्सपोर्ट प्रतिबंधों के कारण है जो 1 जनवरी से लागू होंगे। चीन सौर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चांदी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है। चीन की इस पॉलिसी से ग्लोबल सप्लाई चेन पर असर पड़ने की उम्मीद है।

आगे कैसा रहेगा सोने-चांदी भाव?

रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक अगले साल कॉमेक्स (Comex) चांदी की कीमतें 100 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इंडस्ट्री की मांग सप्लाई से ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे में चांदी की कीमत में आने वाले समय में और तेजी आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button