बाजार खुलते ही चांदी 25,000 उछली, सोना भी हुआ महंगा

नई दिल्ली: सोने और चांदी की कीमत में आज भारी तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर बाजार खुलते ही चांदी की कीमत 25,000 रुपये उछल गई जबकि सोने करीब 3,700 रुपये महंगा हो गया। दोनों कीमती धातुओं ने अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर को छुआ। मार्च 5 डिलीवरी वाली चांदी के वायदा कारोबार की कीमत बाजार खुलते ही 3,59,800 रुपये प्रति किलो के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। यह पिछले सत्र के बंद भाव से 7 फीसदी ज्यादा है। पिछले सत्र में यह 3,34,699 रुपये पर बंद हुई थी।
गणतंत्र दिवस की छुट्टी के कारण सोमवार को कमोडिटी बाजार बंद था। आज चांदी 3,39,824 रुपये पर खुली। शुरुआती कारोबार में यह 3,39,824 रुपये तक लो और 3,59,800 रुपये तक हाई गई। 10.15 बजे यह 21,903 रुपये यानी 6.54 फीसदी तेजी के साथ 3,56,602 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट चांदी 6% से ज्यादा उछलकर $117.69 प्रति औंस के नए रेकॉर्ड पर पहुंची थी।
सोने की कीमत
इस बीच फरवरी 5 डिलीवरी वाले सोने के वायदा कारोबार में भाव ₹1,59,820 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई स्तर है। पिछले सत्र में यह 1,56,037 रुपये पर बंद हुआ था और आज 1,58,674 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 157500.00 रुपये तक लो और 1,59,820 रुपये तक हाई गया। सुबह 10.18 बजे यह 2,018 रुपये यानी 1.29 फीसदी तेजी के साथ 1,58,055 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस जबरदस्त उछाल की वजह सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और दुनिया भर में बढ़ती भू-राजनीतिक तनाव है।
विभिन्न शहरों में सोने की कीमत
दिल्ली में सोने का भाव:
-स्टैंडर्ड सोना (22 कैरेट): ₹1,18,632 प्रति 8 ग्राम
-शुद्ध सोना (24 कैरेट): ₹1,27,976 प्रति 8 ग्राम
-स्टैंडर्ड सोना (22 कैरेट): ₹1,17,728 प्रति 8 ग्राम
-शुद्ध सोना (24 कैरेट): ₹1,26,944 प्रति 8 ग्राम
चेन्नई में सोने का भाव:
– स्टैंडर्ड सोना (22 कैरेट): ₹1,17,352 प्रति 8 ग्राम
– शुद्ध सोना (24 कैरेट): ₹1,26,544 प्रति 8 ग्राम
हैदराबाद में सोने का भाव:
– स्टैंडर्ड सोना (22 कैरेट): ₹1,17,600 प्रति 8 ग्राम
– शुद्ध सोना (24 कैरेट): ₹1,26,824 प्रति 8 ग्राम





