सबरीमाला सोने की लूट मामले में एसआईटी की पहली गिरफ्तारी, घंटों पूछताछ के बाद उन्नीकृष्णन पोटी को किया गया अरेस्ट

तिरुवनन्तपुरम : केरल हाईकोर्ट द्वारा गठित एसआईटी ने सबरीमाला सोने की लूट मामले में पहली गिरफ्तारी की है। एसआईटी की टीम ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोटी को घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, उन्नीकृष्णन पोटी को कल दोपहर तक रानी कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्नीकृष्णन कोर्ट में पेश किए जाने तक एसआईटी की हिरासत में रहेंगे।

उन्नीकृष्णन के खिलाफ दो अलग-अलग मामले

उन्नीकृष्णन की गिरफ्तारी सबरीमाला मंदिर के द्वारपाल मूर्तियों और श्रीकोविल गर्भगृह की चौखट से सोने की चोरी के मामले में पहली बड़ी सफलता है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, एसआईटी ने उन्नीकृष्णन के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। आरोप है कि उन्नीकृष्णन ने प्रायोजक बनकर मंदिर से सोना बाहर निकाला। दोनों एफआईआर में कुल दस लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें उन्नीकृष्णन का नाम शामिल है। इस चोरी में करीब 475 ग्राम सोना यानी लगभग 56 संप्रदायों का सोना शामिल होने का अनुमान है। जांचकर्ताओं ने पाया कि सोने की परत चढ़ाने के लिए केवल तीन ग्राम सोना इस्तेमाल किया गया था, जबकि बाकी सोने को पोटी को गबन कर लिया गया। यह भी पता चला है कि उन्नीकृष्णन ने इसी काम के लिए बेंगलुरु में दो लोगों से पैसे भी वसूले थे।

‘टीडीबी के अधिकारियों को योजना के बारे में पता था’

उन्नीकृष्णन ने पूछताछ के दौरान कथित रूप से स्वीकार किया कि सोने की लूट की योजना बनाई गई थी। उन्होंने ये भी आरोप लगया कि त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (टीडीबी) के अधिकारी इस योजना के बारे में जानते थे। जानकारी के अनुसार, उन्नीकृष्णन ने कहा कि चुराए गए सोने को टीडीबी के सदस्यों के बीच बांटा गया था। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति, जिसका नाम कल्पेश है, उसे इस पूरे मामले का मास्टरमांइड माना जा रहा है। एसआईटी सबरीमाला मंदिर के दालों और द्वारपालों की नई परत चढ़ाने में शामिल कंपनी ‘स्मार्ट क्रिएशन्स’ की भूमिका को भी खारिज नहीं कर रही है। ‘स्मार्ट क्रिएशन्स’ द्वारा किए गए काम के कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड कथित तौर पर गायब हैं। इससे पहले हैदराबाद के एक निवासी को भी इस अपराध में शामिल होने का संकेत मिला था। एसआईटी अगले हफ्ते हाई कोर्ट में अपनी जांच की प्रगति एक सीलबंद लिफाफे में जमा करेगी।

केरल बीजेपी अध्यक्ष ने वी.एन. वासन का मांगा इस्तीफा

इस बीच केरल बीजेपी अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने राज्य के देवस्वम मंत्री वी.एन. वासन के इस्तीफे की मांग की है। चंद्रशेखर ने तिरुवनंतपुरम में सोने की लूट के खिलाफ बीजेपी महिला युवा मोर्चा के विरोध प्रदर्शन में भाग लेते हुए कहा कि केरल बीजेपी केंद्र से इस मामले की सीबीआई या ईडी जांच की मांग करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button