कुछ जलनखोर लोग मुझे बदनाम करके… विजय सेतुपति की यौन शोषण के आरोपों पर दो टूक, दर्ज करवाई शिकायत

साउथ फिल्म स्टार विजय सेतुपति पर हाल ही कास्टिंग काउच का गंभीर आरोप लगा, जिस पर उन्होंने रिएक्ट किया है। विजय पर राम्या मोहन नाम की एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था कि विजय सेतुपति ने एक लड़की का यौन शोषण किया था, और उसे वह बहुत करीब से जानती है। इस पर विजय सेतुपति बिफर गए हैं और आरोपों को ‘फर्जी’ बताया है।

विजय सेतुपति ने यौन शोषण के आरोपों को ‘फर्जी’ और ‘घटिया’ बताया। साथ ही कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में कर दी है।

विजय सेतुपति बोले- इस तरह के गंदे आरोप मुझे परेशान नहीं कर सकते

विजय सेतुपति ने ‘डेकेन क्रॉनिकल’ से बातचीत में कहा, ‘जो भी मुझे थोड़ा भी जानता है, वह इस पर हंसेगा। मैं खुद को भी जानता हूं। इस तरह के गंदे आरोप मुझे परेशान नहीं कर सकते। मेरे परिवार और करीबी दोस्त परेशान हैं, लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि छोड़ो इसे।’

‘7 साल से ऐसे कैंपेन झेल रहा हूं, कोई असर नहीं पड़ा’

विजय सेतुपति ने आगे कहा, ‘यह औरत जाहिर तौर पर ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा कर रही है। इससे उसको कुछ मिनट की शोहरत मिल गई, आनंद लेने दो। हमने साइबर क्राइम में शिकायत कर दी है। मैं 7 साल से इस तरह के कानाफूसी अभियानों का सामना कर रहा हूं। मेरे बारे में कई तरह की अफवाहें उड़ाई गईं। इस तरह के आरोपों का मुझ पर अब तक कोई असर नहीं पड़ा है। और कभी नहीं पड़ेगा।’

‘कुछ जलनखोर सोचते हैं मुझे बदनाम करके मेरी फिल्म को नुकसान पहुंचा सकते हैं’

विजय सेतुपति ने यह भी कहा कि आज के जमाने में कोई भी किसी के भी बारे में कुछ भी कह देता है। उन्होंने अंदेशा जताया कि शायद उन पर यौन शोषण और कास्टिंग काउच के आरोप उनकी नई फिल्म Thalaivan Thalaivii के कारण लगाए गए हैं, जो हिट हो गई है। विजय सेतुपति ने कहा, ‘मेरी नई फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है। शायद कुछ जलनखोर लोग सोचते हैं कि मुझे बदनाम करके वो मेरी फिल्म को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसा नहीं होता। आजकल कोई भी किसी के बारे में कुछ भी कह सकता है। कोई रोक-टोक नहीं है। बस सोशल मीडिया पर एक अकाउंट चाहिए, और आप बिना किसी डर के जो मन में आया लिख सकते हैं।’

क्या है विजय सेतुपति का कास्टिंग काउच मामला, क्या लगाए आरोप?

मालूम हो कि हाल ही राम्या मोहन नाम की महिला ने हाल ही X पर एक पोस्ट लिखा था, जिसे अब डिलीट कर दिया गया है और अकाउंट भी डीएक्टिवेट कर दिया गया है। इसके बाद से लोगों को भी लग रहा है कि विजय सेतुपति पर लगाए आरोप फर्जी हैं।

पोस्ट में महिला ने लिखा था, ‘कॉलीवुड में ड्रग और कास्टिंग काउच का कल्चर कोई मजाक नहीं हैं। मैं एक लड़की को जानती हैं, जो अब एक जाना-माना चेहरा है, उसे ऐसी दुनिया में घसीटा गया, जो उसने कभी सोची भी नहीं थी। अब वह रीहैब सेंटर में है। ड्रग्स, मानसिक शोषण और ट्रांसजेक्शनल शोषण को इंडस्ट्री का ‘नॉर्म’ बताकर छुपाया जाता है। विजय सेतुपति ने उसे ‘कारवां फेवर’ के लिए 2 लाख और ‘ड्राइव’ के लिए 50 हजार रुपये ऑफर किए थे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button