फिरकीबाज युजवेंद्र चहल को प्रीति जिंटा से मिली जादू की झप्पी, शाहरुख की टीम को घुटने पर ला दिया

नई दिल्ली: युजवेंद्र चहल की फिरकी के कमाल से पंजाब किंग्स ने लो स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 16 रन से धो डाला। पंजाब किंग्स के लिए चहल ने धमाकेदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। चहल ने टीम के लिए अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 28 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए। उनके इस शानदार गेंदबाजी के कारण ही 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की पूरी टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 95 रन के स्कोर पर सिमट गई।