दो दिवसीय अखिल भारतीय भोपाल ओपन सुपर स्प्रिंट चैंपियनशिप संपन्न

 मध्यप्रदेश के खिलाडियों ने कुल जीते  86 गोल्ड, महाराष्ट्र ने जीते 13 गोल्ड एवम हरियाणा के खिलाडियों ने जीते 2 गोल्ड मेडल
दिनाँक 14-05-25 को गोल्डन आई रिसॉर्ट आरपीएम स्विमिंग पूल परिसर, रातिबड़, भोपाल में स्विमिंग, एक्वाथलॉन ट्रायथलॉन एवम डुएथलॉन की स्पर्धाएं संपन्न हुयी। आज समापन दिवस के पर स्विमिंग में मध्य प्रदेश के खिलाडियों ने झंडा गाड दिया, अखिल भारतीय इस स्पर्धा में करीब 200 से  ज्यादा खिलाडियों ने कुल 105  स्पर्धाएं हुई जिसमें मध्यप्रदेश के खिलाडियों ने 86 स्वर्ण पदक जीते इसके साथ महाराष्ट्र ने 13 स्वर्ण एवम हरियाणा ने 2 स्वर्ण जीते। स्विमिंग में तेजस बाथम, तीशा पंथी, धवित पाठक, अर्थ जैन, जाजवल्य नारद, ध्रुव साहू, अनन्या गंगलानी, मौली आहूजा एवम अंकित झा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें से इन सभी खिलाडियों ने मेडल में तिकड़ी लगाई।मास्टर केटेगरी से 67 वर्षीय डॉ के सी रायकवार एवम करमजीत कौर अरोरा का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है जिन्होंने 3 गोल्ड जीते। 
स्पर्धा के आयोजन केएमआर स्विमिंग क्लब, भोपाल ट्रायथलॉन डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के साथ श्री आर डी झा, कैप्टन मनोज झा, श्री अशोक पटेल के साथ गोल्डन आई रेसोर्ट के मालिक श्री सिकरवार का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button