गणेश चतुर्थी पर आज शेयर बाजार में रहेगी छुट्टी, क्या ट्रंप के टैरिफ से फिर लाल होगी मार्केट?

नई दिल्ली: गणेश चतुर्थी के मौके पर आज बुधवार 27 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। अगस्त में ये दूसरी छुट्टी है। इससे पहले 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण बाजार बंद थे। इसके अलावा, शनिवार और रविवार को भी बाजार में कामकाज नहीं होता है। मंगलवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुई। सेंसेक्स करीब 850 अंक तो निफ्टी 50 भी 250 अंक से ज्यादा गिर गया।
आज बुधवार को बीएसई और एनएसई, दोनों ही जगहों पर कारोबार पूरी तरह से बंद रहेगा। इसका असर इक्विटी, डेरिवेटिव और एसएलबी जैसे सभी ट्रेडिंग सेगमेंट पर पड़ेगा। बाजार में कामकाज 28 अगस्त को फिर से शुरू होगा।
एमसीएक्स में कुछ देर होगा कारोबार
कमोडिटी बाजार एमसीएक्स में आंशिक रूप से कारोबार होगा। सुबह के समय बाजार बंद रहेगा, लेकिन शाम को कामकाज फिर से शुरू हो जाएगा। NCDEX, जो मुख्य रूप से कृषि उत्पादों का कारोबार करता है, पूरे दिन के लिए बंद रहेगा।
गुरुवार को कैसी रहेगी स्थिति?
छुट्टियों के बाद जब बाजार खुलता है, तो बाजार के व्यवहार में बदलाव आ सकता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि व्यापारी इस दौरान हुई अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर ध्यान देते हैं। निवेशक अमेरिकी बाजार और वैश्विक कमोडिटी की कीमतों जैसे अंतरराष्ट्रीय संकेतों पर नजर रखते हैं। इससे पता चलता है कि बाजार खुलने पर कैसा कारोबार होगा।
बुधवार यानी आज से ट्रंप प्रशासन के 25% अतिरिक्त टैरिफ भी लागू हो चुके हैं। इससे भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लागू हो चुका है। टैरिफ लागू होने से एक दिन पहले यानी मंगलवार को बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। ऐसे में मान सकते हैं कि गुरुवार को भी बाजार में गिरावट रह सकती है।
साल में कितनी छुट्टियां?
भारतीय शेयर बाजार में आमतौर पर हर साल 13 से 15 छुट्टियां होती हैं। इन छुट्टियों का महत्व इस बात पर निर्भर करता है कि ये छुट्टियां कब पड़ रही हैं, जैसे कि वीकेंड के आसपास या अंतरराष्ट्रीय बाजार के समय के साथ। शेयर बाजार में छुट्टियों का असर कारोबार पर पड़ता है। जब बाजार बंद रहता है, तो निवेशक कोई भी शेयर नहीं खरीद या बेच सकते हैं। इससे बाजार में उतार-चढ़ाव आ सकता है।
मंगलवार को बाजार में बड़ी गिरावट
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। बाजार में चौतरफा बिकवाली हुई। दिन के अंत में सेंसेक्स 849.37 अंक या 1.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 80,786.54 अंक पर और निफ्टी 255.70 अंक या 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,712.05 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में एचयूएल, मारुति सुजुकी, आईटीसी, टीसीएस और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स थे। सन फार्मा, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, टाइटन, बीईएल, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड टॉप लूजर्स थे।