सख्ती…अब चालान के साथ होगी विभागीय कार्रवाई:बगैर हेलमेट PHQ में नो एंट्री, एक दिन में 85 पुलिसकर्मियों के चालान

हेलमेट न लगाकर दो पहिया वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मियों के चालान बनाने के निर्देश के बाद अब पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी सख्ती बरती जा रही है। पुलिस मुख्यालय में गेट नंबर दो (सातवीं बटालियन के सामने) से ऐसे दो पहिया सवार पुलिसकर्मियों को प्रवेश नहीं मिलेगा, जो बिना हेलमेट आए हों।
यदि ऐसे पुलिसकर्मी गेट पर बिना हेलमेट पहुंचते हैं, तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई के अलावा विभाग स्तर पर भी कार्रवाई की तैयारी की गई है। इसके लिए अफसरों ने पीएचक्यू के गेट के पास विशेष चेकिंग पॉइंट लगाने के निर्देश भी दिए हैं। यह पहला मौका होगा जब पुलिस वालों को हेलमेट पहनाने के लिए इतनी कवायद की जा रही है। इसका मकसद यह है कि आम लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली पुलिस पहले खुद ट्रैफिक नियमों का पालन करना सीखे।
बीती 30 सितंबर को एडीजी पीटीआरआई की ओर से जारी किए गए हेलमेट पहनने के निर्देश के छठे दिन भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने भी शहर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। सोमवार को दिनभर में पुलिस ने अलग-अलग 9 स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर 225 वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कार्रवाई की। इस दौरान 79 हजार रुपए बतौर समन शुल्क वसूले गए। इनमें 85 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जो बिना ट्रैफिक नियमों का पालन किए वाहन चला रहे थे।