सुभाष नगर आरओबी:तीन स्पॉट ऐसे खतरनाक जिन्हें जल्द नहीं सुधारा तो बढ़ेंगे जानलेवा हादसे

90 डिग्री एंगल वाले ऐशबाग ब्रिज के निर्माण को लेकर चल रही बुराइयों के बीच अब सुभाष नगर आरओबी के निर्माण की खामी एक बार फिर सामने आ गई है। मंगलवार देर रात इस आरओबी पर तेज रफ्तार कार जबर्दस्त हादसे का शिकार होकर कई बार पलट गई। वजह यह थी कि प्रभात चौराहा की ओर से एमपी नगर की ओर आने वाले हिस्से में आरओबी के बीच में अचानक डिवाइडर शुरू हो जाना।
इस पर जो रिफलेक्टर लगाए गए, वो ऐसे हैं कि नजर ही नहीं आते। दैनिक भास्कर ने एक्सपर्ट मैनिट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राहुल तिवारी के साथ करीब साढ़े तीन साल पहले की गई ग्राउंड रिपोर्ट में इस आरओबी के तीन स्पॉट को सुधारने की सलाह दी थी। यह ग्राउंड रिपोर्ट आरओबी के जल्दबाजी में हुए उद्घाटन के बाद की गई थी। इसके बाद भी निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी ने इन पर ध्यान नहीं दिया। जानकार कहते हैं कि अब तक इस आरओबी पर जानें नहीं गई हैं, इसलिए पुलिस या परिवहन विभाग ने इसे ब्लैक स्पॉट में शामिल नहीं किया है।
1. आरओबी पर चढ़ते ही डिवाइडर
मैदा मिल रोड पर जिंसी और बोर्ड ऑफिस चौराहे की ओर से आने वाले ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सिग्नल लगाए गए हैं। यानी एक बार में एक ही सिग्नल ग्रीन रहेगा। यदि किसी भी ओर से आने वाले वाहन चालकों ने सिग्नल जंप किया तो हादसे की संभावना बनती है। ये हालात बोर्ड ऑफिस की ओर से आने वाले वाहन चालकों को आरओबी पर चढ़ने के दौरान ही बनते हैं।
2. दूसरे छोर पर भी ऐसी स्थिति
आरओबी से मैदा मिल की ओर उतरने वाला ट्रैफिक और जिंसी से बोर्ड ऑफिस की ओर जाने वाला ट्रैफिक राइट यूटर्न नहीं ले सकता। ऐसे ही जिंसी से आने वाले ट्रैफिक को यूटर्न लेकर जिंसी की ओर जाने की इजाजत नहीं है। इसके लिए दोनों ट्रैफिक सिग्नल पर नो राइट यूटर्न का साइन बनाया गया है। इधर, पुल के इस छोर पर भी अचानक डिवाइडर शुरू हो जाता है।
3. रिफलेक्टर भी कामचलाऊ, वाई मार्क पर वह भी नहीं
मैदा मिल की ओर से आरओबी पर चढ़ने के करीब 100 मीटर बाद ब्रिज की दीवार शुरू होती है। इस पर रिफलेक्टर लगाए गए हैं, जो नाकाफी हैं। ऐसे ही प्रभात चौराहा की ओर से एमपी नगर आने वाले ट्रैफिक को भी आरओबी पर अचानक डिवाइडर नजर आता है, जो खतरनाक बन गया है। यदि कोई वाहन चालक आरओबी पर तेज रफ्तार में चढ़ता है तो रिफलेक्टर न होने के कारण वह हादसे का शिकार हो सकता है।
8 घंटे में दो हादसे, रात में कार पलटी, सुबह स्कूल वैन
सुभाष नगर आरओबी पर तीसरे नंबर के स्पॉट पर ही 8 घंटे में दो हादसे हुए। मंगलवार रात करीब 12 बजे डिवाइडर से टकराकर कार पलट गई, वहीं बुधवार सुबह इसी स्पॉट पर करीब 8 बजे स्कूल वैन टकराई। कार हादसे वाला वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार सवार डिवाइडर नहीं देख पाता और टकराकर कार पलट गई। बताया जा रहा है कार सवारों को ज्यादा चोट नहीं आई। इसके ठीक 8 घंटे बाद दूसरा हादसा हुआ। बच्चों को स्कूल लेकर जा रही वैन डिवाइडर में जा भिड़ी। हालांकि बच्चे घायल नहीं हुए।