सुनीता की गोद में 3 महीने की बेटी ने तोड़ा था दम, गोविंदा को चाहिए था बेटा, डॉक्टर से मिन्नतें करती रहीं पत्नी

एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा कभी भी कॉन्ट्रोवर्सी से दूर नहीं रहे हैं। उनकी बातें कभी न कभी होती ही रहती हैं। उन्होंने अपने रिश्ते और वैवाहिक जीवन में आई मुश्किलों के बारे में खुलकर बात की है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने अपने जीवन के एक और दुखद दौर के बारे में बताया, जब समय से पहले जन्म के कारण उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को खो दिया था।
उषा काकड़े के यूट्यूब चैनल पर सुनीता आहूजा से उनके जीवन के सबसे कठिन दौर के बारे में पूछा गया और बिना हिचकिचाए उन्होंने कहा, ‘जब मेरी दूसरी बेटी का जन्म हुआ, तो वह समय से पहले पैदा हुई थी। वह तीन महीने तक मेरी गोद में रही, लेकिन उसके फेफड़े ठीक से विकसित नहीं हुए। इसलिए आखिरकार, एक रात, वह ठीक से सांस नहीं ले पा रही थी और मेरी गोद में ही उसकी मौत हो गई। यह मेरे लिए बेहद मुश्किल था। आज मेरी दो बेटियां और एक बेटा हो सकता था।’
सुनीता आहूता की बेटी की मौत
हाउटरफ्लाई के साथ एक पुराने इंटरव्यू के दौरान सुनीता ने इस बारे में बात की थी और शेयर किया था, ‘समय से पहले थी, 8 महीने में पैदा हुई थी क्योंकि मैं गोविंदा के साथ बहुत अधिक यात्रा कर रही थी। मुझे नहीं पता था…पहली डिलीवरी तो आराम से हो गई, मुझे लगा दूसरा भी ऐसा ही हो जाएगा तो मुझे पता नहीं था कि वजन कम है।’
बेटे यशवर्धन के वक्त भी हुई परेशानी
इस दुखद घटना के बाद सुनीता और गोविंदा ने बेटे यशवर्धन का स्वागत किया। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने यशवर्धन के जन्म के दौरान आई परेशानियों के बारे में भी बताया था। सुनीता ने यूट्यूब चैनल ‘ईट ट्रैवल रिपीट’ से बातचीत में बताया, ‘जब मैं अपने बेटे यश को जन्म दे रही थी, तब मेरा वजन 100 किलो था। मेरा वजन बहुत बढ़ गया था। मुझे लगा मैं मर जाऊंगी। मुझे देखकर गोविंदा रोने लगे।’





