सनी देओल और अक्षय खन्ना 29 साल बाद फिल्म ‘इक्का’ में आएंगे नजर! कास्ट से रिलीज तक जानिए सबकुछ

रहमान डकैत बनकर लोगों के दिलों पर छाए अक्षय खन्ना की हर तरफ तारीफ हो रही है। उनके लिए साल 2025 काफी बढ़िया साबित हुआ। पहले औरंगजेब के लुक में उन्होंने सबको दंग कर दिया और अब वह ‘धुरंधर’ में भौकाल काट रहे हैं। खबर है कि उनके हाथ एक और जैकपॉट लगा है। वह सनी देओल के साथ 29 साल बाद काम करने जा रहे हैं। प्रोजेक्ट के बारे में जो कुछ जानकारी सामने आई है, आइए बताते हैं।
सनी देओल और अक्षय खन्ना ने ‘बॉर्डर‘ में काम किया था, जो कि जेपी दत्ता की डायरेक्टेड थी और 1997 में रिलीज हुई थी। अब दोनों ही धुरंधरों के एक प्लेटफॉर्म पर आकर साथ काम करने की चर्चा है। लेकिन कोई ऑफिशियल कम्फर्मेशन नहीं है। बस रेडिट पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया गया है कि दोनों एक्टर्स ने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘इक्का’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
अक्षय खन्ना और सनी देओल की फिल्म ‘इक्का’
अक्षय खन्ना और सनी देओल को लेकर अगर ये बात सच है तो फैंस के लिए ये साल 2025 का एक और बड़ा तोहफा है, जो उन्हें नए साल के पहले मिला है। फिल्म ‘इक्का’ की बात करें तो वह एक एक्शन-क्राइम थ्रिलर बताई जा रही है और इसे थिएटर्स के बजाए सीधे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इन दो कलाकारों के अलावा, इस मूवी में दिया मिर्जा और संजीदा शेख के अहम भूमिका में होने की भी बात कही जा रही है।
‘बॉर्डर 2’ की रिलीज का सनी देओल को इंतजार
फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा हैं और साल 2026 में फिल्म के प्रीमियर होने की संभावना है। बता दें कि अक्षय कुमार की भी इसी नाम से एक मूवी आने का ऐलान हुआ था, जिसको लेकर इंटरनेट पर अलग जानकारी मौजूद है। खैर। फिलहाल सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ के प्रमोशन में जुटे हैं, जिसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ हैं और 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है।





