भोपाल में सड़क हादसे में सुपरवाइजर की मौत:बाइक से नाश्ता करने के लिए निकला था, खजूरी इलाके की घटना

भोपाल में एक होटल पर नाश्ता करने जा रहे बाइक सवार को अज्ञात करने टक्कर मार दी। घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना रविवार सुबह खजूरी सड़क थाना इलाके की है। दोपहर को पीएम के बाद शॉप परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक कमलेश यादव पुत्र मूलचंद यादव (40) मूल रूप से रीवा का रहने वाला था। बीते 1 साल से खजूरी इलाके में रह रहा था और वही एक सरकारी प्रोजेक्ट में सुपरवाइजर का काम करता था। सुबह 8 अपनी बाइक पर सवार होकर नाश्ता करने के लिए होटल की ओर जा रहा था।
राहगीरों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया खजूरी सड़क थाने के करीब मुख्य मार्ग पर अज्ञात कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, राहगीरों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही पुलिस मामले में खजूरी सड़क थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टक्कर मारने वाले वाहन चालक की फिलहाल पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस घटनास्थल के करीब लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही





