सरगुजा-जगदलपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

सरगुजा, छत्तीसगढ़ के सरगुजा, राजनांदगांव और जगदलपुर जिला कोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ईमेल जिला कोर्ट के ईमेल एड्रेस पर भेजा गया है। इसे जिला जज ने रिसीव किया। डॉग स्क्वॉयड और बम डिस्पोजल स्क्वॉयड की टीम परिसर की तलाश ले रही है।

बम की धमकी मिलने के बाद SP और ASP समेत पुलिस सरगुजा जिला कोर्ट पहुंची। कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले लोगों और गाड़ियों की भी जांच की जा रही है। सरगुजा SP ने बताया कि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

इस बीच बस्तर SP शलभ कुमार सिन्हा समेत एक पुलिस टीम जगदलपुर कोर्ट भी पहुंची। कोर्ट परिसर की तलाशी ली जा रही है। डॉग स्क्वॉयड को तैनात किया गया है।  कहा कि जांच जारी है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, सरगुजा जिला न्यायालय के न्यायाधीश को ई-मेल पर धमकी भरा ई-मेल मिला था। इसमें आज जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसकी जानकारी जिला न्यायाधीश ने सरगुजा पुलिस को दी।

सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी अमोलक सिंह, सीएसपी राहुल बंसल सहित पुलिस अधिकारियों और जवानों की टीम के साथ बम और डॉग स्क्वायड की टीम जिला न्यायालय पहुंची।

वाहनों के साथ परिसर की कड़ी जांच

पुलिस अधिकारियों ने न्यायालय में आने-जाने वाले लोगों की जांच के लिए मेटल डिटेक्टर के साथ जवानों को गेट पर तैनात कर दिया। सभी कार और बाइक सवारों की तलाशी ली गई। बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम ने न्यायालय परिसर की जांच की।

ऐहतियातन सुरक्षा के इंताजाम

सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि, सिक्योरिटी थ्रेट का एक ई-मेल आया है। इसकी सूचना हमें न्यायालय से मिली है। सूचना पर यहां पुलिस बल लगाया गया है। बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम लगाई गई है। ई मेल मिला है, उसको भी हमने संज्ञान में लिया है।

एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि, अभी तक कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिला है। लगातार जांच की जा रही है। यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। ई-मेल आउटलुक से आया है। जिसे चेक किया जा रहा है कि कहां से आया है, क्या उद्देश्य है। इसकी जांच कर रहे हैं।

राजनांदगांव जिला कोर्ट को भी बन से उड़ाने की धमकी

राजनांदगांव जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की बुधवार सुबह 11:30 बजे धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एक्शन मोड में आ गई। परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने कोर्ट परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया।

इस दौरान पुलिस की टीम ने न्यायालय के चप्पे-चप्पे, कमरों, पार्किंग एरिया और गलियारों की बारीकी से जांच की। अचानक हुई इस कार्रवाई से परिसर में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और पक्षकारों के बीच कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।​

नक्सली कनेक्शन की आशंका

बताया जा रहा है कि राजनांदगांव जिला न्यायालय में एनआईए (NIA) कोर्ट संचालित होती है। यहां नक्सलियों से जुड़े कई संवेदनशील मामले लंबित हैं। अक्सर बड़े नक्सली आरोपियों की पेशी होती रहती है। आशंका जताई जा रही है कि न्यायिक प्रक्रिया को बाधित करने या दबाव बनाने के उद्देश्य से नक्सल समर्थकों ने धमकी दी है।

छत्तीसगढ़ के कई न्यायालयों को भी आ चुका है धमकी भरा ई-मेल

इससे पहले छत्तीसगढ़ के जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल 20 दिन पहले आया था। इसमें दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी की अदालतें शामिल थे। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद इन न्यायालयों की जांच की गई। बताया गया है कि ये धमकी भरा ई-मेल तमिलनाडू से आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button