बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत, पोता हिरासत में:मारपीट की बात कबूली, कहा- बार-बार घर छोड़कर भागती थी इसलिए आता था गुस्सा

भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के गौतम नगर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में 90 वर्षीय वृद्धा इतवारी बाई की लाश मिली थी। मामले में पुलिस ने महिला के पोते कार्तिक को हिरासत में लिया है। एसीपी गोविंदपुरा अदिति बी सक्सेना ने बताया कि कार्तिक इस मामले में संदिग्ध है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार कार्तिक ने पूछताछ में कबूला है कि रविवार दोपहर करीब 11 बजे उसका अपनी दादी से झगड़ा हुआ था और उसने उनके साथ मारपीट की थी।
मारपीट के दौरान आसपास के लोगों ने बीच-बचाव भी किया था। कार्तिक ने यह भी बताया कि उसकी दादी अक्सर घर से भागने की कोशिश करती थी, जिससे वह परेशान था और इसी वजह से उसने गुस्से में आकर उनके साथ हाथापाई की।
निर्वस्त्र अवस्था में मिला था महिला का शव
घटना के बाद जब रविवार शाम परिजन वृद्धा से मिलने पहुंचे तो वह कमरे में निर्वस्त्र और संदेहास्पद अवस्था में मृत पड़ी मिली। महिला के चेहरे, शरीर और हाथ पर गंभीर चोट और जलने के निशान थे। शव की स्थिति देखकर पुलिस हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में करवाया है। मौत की असली वजह रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। एसीपी सक्सेना के मुताबिक, फिलहाल सभी एंगल से जांच की जा रही है।
पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वहीं आस-पड़ोस के लोगों के बयान भी लिए जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि मारपीट के बाद वृद्धा की स्थिति कैसी थी और क्या उसके बाद कोई और घटनाक्रम घटा।