अमय पटनायक और दादा मनोहर की महाभारत में तमन्ना भाटिया ने लूटी लाइमलाइट, लोग बोले- अब आएगा मजा

राज कुमार गुप्ता की डायरेक्टेड फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में आया था और इसने खूब तहलका मचाया था। सौरभ शुक्ला और अजय देवगन की चूले-बिल्ली वाली धर पकड़ खूब पसंद की गई थी। इस बार भी वह दोनों तो होंगे ही लेकिन रितेश देशमुख का भी कहानी में जान फूंकते दिखाई देंगे। 2 मिनट 28 सेकेंड के ट्रेलर में क्या कुछ है और लोगों को कैसा लगा, आइए बताते हैं।

‘रेड 2’ आने वाली 1 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसमें अजय देवगन, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, रितेश देशमुख, सुप्रिया पाठक जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। ट्रेलर में अजय देवगन का किरदार IRS ऑफिसर अमय पटनायक, रितेश के किरदार दादा मनोहर भाई के घर छापा मारने आते हैं। एंट्री भी होती है। पूरा घर तहस-नहस कर दिया जाता है, मगर पुलिस को एक नया पैसा नहीं मिलता। खिसियाकर वह सभी उस वक्त तो चले जाते हैं। मगर फिर इतनी छानबीन करते हैं कि छिपा हुआ काला पैसा खोज निकालते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button